Skip to main content

3 दिन में खड़गे की शैलजा से दूसरी मुलाकात, 26 से करेगी चुनाव प्रचार

RNE, NETWORK. 

हरियाणा से सांसद व कांग्रेस महासचिव कुमारी शैलजा के भाजपा में जाने की अटकलों पर पूरा विराम लग गया है।

उन्होंने खुद एक निजी चैनल से इन्टरव्यू में कहा कि मेरी रगों में कांग्रेस का खून है और मेरा शरीर भी पिता की तरह कांग्रेस के तिरंगे में लिपटकर जायेगा। उनके इस बयान के बाद भाजपा नेताओं के बयानों पर लगाम लगा है।

इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कल फिर शैलजा के जन्मदिन पर उनसे मुलाकात की। खड़गे की उनसे 3 दिन में ये दूसरी मुलाकात है। खड़गे जन्मदिन पर कल उनके निवास पर गये और उनको केक खिलाया।

इससे पहले कल हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने भी कहा कि वे हमारी वरिष्ठ नेता है और पार्टी के लिए समर्पित है। वे शीघ्र ही चुनाव प्रचार में भी दिखेंगी। ये तो सही है कि शैलजा पार्टी से नाराज थी मगर खड़गे ने उनको राजी कर लिया।

26 से करेंगी प्रचार

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमारी शैलजा अब कल यानी 26 सितम्बर से हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए उतरेगी। कल से ही नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी हरियाणा में चुनाव प्रचार शुरू करेंगे। वे उनके साथ भी दिख सकती है।