कश्मीर में सचिन की इस मुलाकात ने पूरे हिन्दुस्तान का दिल जीत लिया (देखे वीडीयो)
-
- सचिन इन कश्मीर: तेंदुलकर फैमिली ने स्नोफाॅल एंजाय किया, खूब मस्ती की
- ‘कश्मीर विलो बैट’ जाकर बोले, बहिन ने पहला बल्ला यही दिया, यहां तो आना ही था
आरएनई, नेटवर्क।
कश्मीर से इस समय देश का दिल जीत लेने वाली एक तस्वीर सामने आ रही है। यह तस्वीर कैसी है जानने से पहले बता दें कि दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर इन दिनों परिवार के साथ कश्मीर यात्रा पर है। पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ ‘स्नो फॉल’ एंजाय करते सचिन जहां वादियों में मस्ती करते दिखे।
इसी दौरान दूसरा वीडियो गुलमर्ग की वादियों में गली क्रिकेट का दिखा। सड़क के पिच पर गत्ते के डिब्बे से बने विकेट के आगे उन्होंने एक ओवर बल्लेबाजी की और हर बॉल पर क्लासिक शॉट लगाये। आखिरी गेंद पर उन्होंने उलटा बल्ला थाम हैंडल से शॉट लगाया और गुदगुदाया।
बल्ले बनाने वाली फैक्ट्री में गए : यहाँ तो आना ही था
सचिन इस दौरान क्रिकेट बैट बनाने वाली फैक्ट्री कश्मीर विलो भी गये। कंपनी के मालिक से मिलकर कहा, यहां तो मुझे आना ही था क्योंकि मेरी बहिन ने मुझे पहला बल्ला इसी कंपनी का दिया था। उन्होंने फैक्ट्री में बल्ला बनाने के काम आने वाली लकड़ियां देखी और बने हुए बैट की बारीकियों पर बात की। खासतौर पर बल्ले के ग्रेन स्ट्रक्चर का जिक्र किया। पहले बनने वाले बल्लों और अब मार्केट में आ रहे बैट की बनावट का अंतर भी समझाया। महान क्रिकेटर बोले, मैं अपना बैट खुद रिपेयर कर सकता हूं।
…और इस मुलाक़ात ने हिंदुस्तान का दिल जीत लिया :
तेंदुलकर ने शनिवार को एक और वीडियो शेयर किया और इस वीडियो के साथ ही उन्होंने पूरे हिन्दुस्तान का दिल जीत लिया। उन्होंने होटल में कश्मीर के उस युवक आमिर से मुलाकात की जिसके दोनों हाथ नहीं है और ठोडी व कंधे से बल्ला पकड़कर गली क्रिकेट खेलता है। जमकर शॉट लगाता है। आमिर असी पैरा क्रिकेट में दुनियाभर में छाया हुआ है।
यू आर रीयल हीरो आमिर :
सचिन ने आमिर के लिए अच्छा-सा कमेंट बैट पर लिखकर उसे वह बल्ला भेंट किया। बिना हाथ वाले आमिर ने जमीन पर रखे बल्ले को पैरों की मदद से खड़ा किया। पेट से सहारा देकर गले तक ले गए और ठुड्डी-कंधे के बीच टिकाकर शॉट खेला। सचिन ने उसके साथ-साथ शॉट लगाने का एक्शन किया। कुछ ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस हौसलेमंद युवा से मिलकर तेंदुलकर बोले, ‘आमिर यू आर रीयल हीरो।’ यही शब्द सचिन ने उस बल्ले पर भी लिखे जो उन्होने आमिर को अपनी ओर से भेंट किया।
जानिए कौन है आमिर हुसैन लोन :
आमिर हुसैन लोन कश्मीर के बिजबेहरा गांव के एक क्रिकेटर हैं। उन्हें बिना हाथ वाले क्रिकेटर और जम्मू-कश्मीर पैरा-क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में जाना जाता है।
आरा मशीन से हाथ कट गए :
लोन ने 1997 में 8 साल की उम्र में अपने परिवार की आरा मशीन के कारण हाथ खो दिये। इस शारीरिक कमी के बावजूद, उन्होंने अपने पैरों से क्रिकेट खेलना शुरू किया और जल्द ही अपनी अनूठी और नवीन खेल शैली के लिए जाने जाने लगे। 2013 में, लोन की टीम ने केरल क्रिकेट टीम के खिलाफ दिल्ली में खेला। उन्होंने अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरीं, क्योंकि वह अपनी गर्दन और ठुड्डी के बीच बल्ला डालकर बल्लेबाजी करने और अपने पैरों से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं।