एस्कॉर्ट कर रही कार सहित भीमसिंह भी पुलिस के हाथ से निकला
आरएनई, पूगल (बीकानेर)। चुनाव ज्यों-ज्यों नजदीक आ रहा है त्यों-त्यों अवैध नशे की तस्करी बढ़ती जा रही है। ‘अपराधी डाल-डाल’ तो पुलिस ‘पात-पात’ का खेल चल रहा है। ऐसा ही खेल पूगल में भी दिखा। यहां पुलिस की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश करते हुए अवैध नशे के कारोबारियों ने अनाज की बोरियों में डोडा-पोस्त भरा। स्कॉर्पियो जैसी महंगी गाड़ी में रखा और इसे धंधे लगाने निकल पड़े। पूगल पुलिस थानाधिकारी धर्मेन्द्रसिंह ने बताया कि चुनाव के चलते गश्त और नाकाबंदी पूरी सख्ती से चल रही है। इसी दौरान दंतौर पुलिया के पास फॉर्च्युनर गाड़ी रूकवाई तो उसमें मौजूद एक शख्स अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। बाद में उसकी पहचान गनी खां नाम से हुई। गाड़ी में मौजूद चंद्रसिंह नाम के चारणवाला निवासी 24 वर्षीय युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में पता चला है कि नशीले पदार्थ के गिरोह में एक और शख्स शामिल है जो आगे एक इटिका कार में सवार था। उसकी पहचान भीमसिंह के रूप में हुई है। अभी छानबीन चल रही है। जिलेभर में पुलिस सख्त : थानाधिकारी धर्मेन्द्रसिंह से बातचीत के आधार पर कहा जा सकता है कि अपराधियों की हर साजिश नाकाम करने के लिए कड़ी नाकाबंदी करने के साथ ही पुलिस गश्त तेज कर चुकी है। इसके साथ ही मुखबिरों को भी हाई अलर्ट मोड पर रखा है। ऐसे में नशे की यह खेप धंधे लगाने की भी पुलिस को भनक पड़ गई। नतीजा यह हुआ कि पुलिस की आंखों में धूल झोंककर माल ठिकाने लगाने का मंसूबा नाकाम हो गया।