Skip to main content

Sahitya Akademi : पोलैंड की अध्यक्ष ने हिंदी प्रचार-प्रसार के लिए किए जा रहे महत्त्वपूर्ण कार्यों के बारे में बताया

RNE, NETWORK.

साहित्य अकादेमी कार्यालय में सांस्कृतिक आदान-प्रदान के अंतर्गत आयोजित साहित्य मंच कार्यक्रम में प्राच्य अध्ययन विभाग, दक्षिण एशियाई अध्ययन संकाय, वारसा विश्वविद्यालय, पोलैंड की अध्यक्ष दानूता स्ताशिक ने अपने हिंदी अध्यापन और अनुवाद संबंधी अनुभव साझा किए।

धाराप्रवाह हिंदी बोलने वाली दानूता स्ताशिक ने उनके विभाग द्वारा हिंदी प्रचार-प्रसार के लिए किए जा रहे महत्त्वपूर्ण कार्यों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कुँवर नारायण की कविताओं के पोलिश अनुवाद और उनके निबंधों तथा उनकी पौलेंड यात्रा के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने रामायण को लेकर किए अपने काम के बारे में भी जानकारी दी। 

कार्यक्रम के आरंभ में साहित्य अकादेमी के सचिव के. श्रीनिवासराव ने उनका स्वागत अंगवस्त्रम एवं अकादेमी की पुस्तकें भेंट करके किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित श्रोताओं ने दानूता स्ताशिक से हिंदी साहित्य के अनुवाद तथा पोलैंड के साहित्य आदि के बारे में सवाल भी पूछे।