
SAHITYA AKADEMI : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने साहित्य अकादेमी के सचिव डॉ. के.श्रीनिवासराव को भेंट किया पुरस्कार
- डॉ. के.श्रीनिवासराव को ज़ी न्यूज़ एजुकेशन कॉन्क्लेव 2025 में विशेष पुरस्कार
RNE, BIKANER .
भारत के मुख्य समाचार नेटवर्कों में से एक, ज़ी न्यूज़ द्वारा राजधानी के ललित होटल में आयोजित ज़ी न्यूज़ “एजुकेशन कॉन्क्लेव 2025” में साहित्य अकादेमी के सचिव डॉ. के.श्रीनिवासराव को उनके असाधारण प्रयासों, दूरदर्शी नेतृत्व और शैक्षिक परिदृश्य को बदलने के प्रति बेजोड़ समर्पण के लिए एक विशेष पुरस्कार दिल्ली की माननीय मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा प्रदान किया गया।
जी न्यूज़ द्वारा इस “एजुकेशन कॉन्क्लेव 2025” का आयोजन शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को दर्ज़ करने, नवाचार को बढ़ावा देने और विचारकों, शिक्षकों और संस्थानों के बीच सर्वोत्तम प्रयासों को साझा करने के लिए किया जाता है।
डॉ. राव ने इस अवसर पर आयोजित परिचर्चा “शिक्षा का मिशन , भविष्य का विजन” में भी भाग लिया और साहित्य एवं शिक्षा तथा उसमें साहित्य अकादेमी के योगदान की भी चर्चा की। इस सम्मेलन शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण व्यक्तित्व,राजनेता आदि शामिल थे।