Skip to main content

FIRE AT SALMAN KHAN’S HOUSE : रोहित गोदारा के कहने पर लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने चलाई सलमान के घर गोलियां

RNE, NETWORK .

सलमानखान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग के मामले में खान के गार्ड ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है। फायरिंग के वक्त उपयोग में ली गई बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस मामले में कुछ बयान भी हुए हैं। मोटे तौर पर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक रोहित गोदारा के कहने पर लॉरेंस बिश्नोई के भाई सलमार के घर गोलियां दागी थीं। अनमोल बिश्नोई ने इसके बाद एक ट्विट कर इसकी जिम्मेदारी भी ली थी।

अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग गैंगस्टर रोहित गोदारा के गुर्गों ने की थी, जिसका पहला फुटेज मुंबई क्राइम ब्रांच ने जारी किया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के कहने पर इन गुर्गों की व्यवस्था विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा ने की थी। दोनों शूटरों की तस्वीर बांद्रा स्टेशन के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने के बाद मिली है। इसमें दोनों के चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं।


मुंबई क्राइम ब्रांच की तस्वीर में खुलासा हुआ है कि यह दो दिन पूर्व मुंबई में आए तथा रेकी के बाद इस वारदात को अंजाम दिया और उसी दिन मुंबई छोड़कर रवाना हो गए। जारी की गई तस्वीर में क्राइम ब्रांच का दावा है कि मुंबई छोड़ने के दौरान यह फुटेज सामने आया है।

एफआईआर दर्ज़, बयान पंजीबद्ध

गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग करने के आरोप में दोनों शूटरो के विरुद्ध सलमान खान के सुरक्षा गार्ड के बयान के आधार जानलेवा हमले, आर्म्स एक्ट जैसी संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा इस मामले में आधा दर्जन लोगों के बयान लिए गए हैं।अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है।

वारदात में काम ली बाइक बरामद

मुंबई क्राइम ब्रांच को तफदीश के दौरान इस प्रकरण से संबंधित कई साक्ष्य मिले हैं । क्राइम ब्रांच ने बांद्रा से ही वारदात में काम ली गई बाइक बरामद की है । अंदेशा है कि किसी स्थानीय शख्स ने भी इस वारदात को अंजाम देने में सहयोग किया है सलमान के घर की बालकनी में जो जाली लगी है उसके पार भी एक गोली गई है। उस गोली का शेल घर के अंदर से पुलिस ने बरामद की है। आरोपियों को जल्द से जल्द दबोचने के लिए पुलिस की दो दर्जन से ज्यादा टीमें बनाई गई हैं।