Skip to main content

संभल मस्जिद की सफाई होगी, पुताई नहीं होगी, प्रबंध समिति ने रमजान से पहले सफाई, सफेदी की इजाजत मांगी

RNE Network

उत्तर प्रदेश की संभल मस्जिद एक बार फिर चर्चा में है। इस मस्जिद की प्रबंध कमेटी ने पाक महीनें रमजान से पहले कोर्ट में एक याचिका दायर कर मस्जिद की सफाई व पुताई की अनुमति मांगी थी। जिस पर कोर्ट ने निर्णय दिया है।इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ( एएसआई ) को संभल में जामा मस्जिद परिसर को साफ करने का निर्देश दिया। लेकिन पुताई का आदेश पारित नहीं किया। प्रबंध समिति की याचिका में रमजान से पहले सफेदी व सफाई की इजाजत मांगी थी। उसमें सिर्फ सफाई की अनुमति दी गई है।