Skip to main content

Sambhal : जामा मस्जिद सर्वे के विरोध में पथराव-आगजनी, 03 की मौत, कई पुलिसकर्मी घायल

Ruckus in Sambhal, stone pelting on police

  • मस्जिद के हरिहर मंदिर होने का हिंदू पक्ष ने किया दावा
  • कोर्ट के आदेश पर सर्वे करने पहुंची थी टीम
  • मौके पर जमा हुए लोग, उपद्रव में 03 की मौत

RNE Network, Uttar Pradesh.

संभल की शाही जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताने के दावे पर कोर्ट के आदेश से टीम सर्वे करनी जीआई तो बवाल हो गया। टीम के मस्जिद में घुसते ही भीड़ हिंसक हो गई। पुलिस फोर्स पर पथराव होने लगा। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। आंसू गैस के गोले भी दागे गए लेकिन उपद्रव बढ़ता ही गया।

पथराव में सीओ-इंस्पेक्टर, एसपी के गनर समेत कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के भी पैर में चोट लगी। गाड़ियों में तोड़फोड़ करने के साथ आग लगा दी गई। मुरादाबाद मंडल आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने माना कि उपद्रव में तीन युवकों की मौत हो गई।

सर्वे शुरू होते ही उपद्रव शुरू : 

दरअसल कोर्ट के आदेश पर रविवार को शाही जामा मस्जिद का फिर से सर्वे करने के लिए एडवोकेट कमीशन रमेश राघव, हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन, अधिवक्ता गोपाल शर्मा, प्रिंस शर्मा, विष्णु शर्मा पहुंचे। जामा मस्जिद के सदर जफर अली के अलावा मस्जिद कमेटी से जुड़े लोग भी साथ रहे।

मौके पर डीएम डॉक्टर राजेंद्र सिंह पेंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई सहित भारी तादाद में पुलिस फोर्स मौके पर तैनात की गई और मस्जिद के रास्ते पर बैरिकेडिंग कर दी गई। इसके बावजूद सर्वे सर्वे शुरू होते ही बवाल हो गया।

हजारों लोग मस्जिद के आस-पास जुट गए। देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया। पुलिस ने लाठीचार्ज किया, आंसू गैस के गोले भी छोड़े, फिर भी भीड़ हिंसक होती गई। कई पुलिसकर्मियों की गाड़ियां फूंक दीं।

गोलियां चली तीन की मौत : 

उपद्रव के बीच गोलियां चलने से तीन की मौत हो गई। मृतकों की पहचान नोमान,उम्र 42, बिलाल,उम्र 32 और नईम,उम्र 25 के रूप में हुई है। मृतकों के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की गोली से युवकों की मौत हुई है। पुलिस ने इन आरोपों के खंडन करते हुए कहा है, उपद्रवियों की ओर से गोलियां चलाई गई।

 

इसी में युवकों की मौत हुई है। एसपी के पैर में भी गोली की चोट है। कई पुलिसकर्मियों को भी गोली छूकर निकलने की बात कही गई है। दूसरी ओर छत से गोलियां चलाने का आरोप भी लग रहा है।

टारगेटेड हिंसा : 

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई का कहना है कि पुलिस को टारगेट बनाकर पथराव किया गया। पुलिसकर्मियों की गाड़ियों को निशाना बनाया गया जबकि पास में खड़ी दूसरी बाइक और अन्य गाड़ियों को नुकसान नहीं पहुंचाया। माहौल खराब करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे इनके खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी।

सर्वे हुआ, मस्जिद में फोटो-वीडियो लिए, रिपोर्ट कोर्ट में :

हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने बताया कि सुबह 7.30 से 10 बजे तक सर्वे हुआ। मस्जिद में फोटो और वीडियो लिए गए हैं। एडवोकेट कमिश्नर इसकी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेंगे।