Movie prime

मुंबई की एक सीट से संजय दत्त के चुनाव लड़ने की थी अफवाह

 
RNE, NATIONAL BUREAU . प्रसिद्ध सिने अभिनेता व सांसद स्व सुनील दत्त के पुत्र बोलीवुड के चर्चित अभिनेता संजय दत्त ने अपने लोकसभा चुनाव लड़ने की खबरों को गलत बताते हुए स्पष्ट किया है कि वे कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे। मुंबई की एक सीट से संजय दत्त के चुनाव लड़ने की थी अफवाह उन्होंने ये भी स्पष्ट किया है कि वे किसी भी राजनीतिक दल में शामिल नहीं हो रहे हैं और न चुनाव लड़ेंगे। पिछले काफी दिनों से उनके मुंबई की एक सीट से चुनाव लड़ने की अफवाह जोरों से चल रही थी, इस बयान के बाद उस पर विराम लग गया है। संजय के पिता सुनील दत्त व बहन प्रिया दत्त पहले सांसद रह चुके हैं। मुंबई की एक सीट से संजय दत्त के चुनाव लड़ने की थी अफवाह मुंबई की एक सीट से संजय दत्त के चुनाव लड़ने की थी अफवाह मुंबई की एक सीट से संजय दत्त के चुनाव लड़ने की थी अफवाह मुंबई की एक सीट से संजय दत्त के चुनाव लड़ने की थी अफवाह मुंबई की एक सीट से संजय दत्त के चुनाव लड़ने की थी अफवाह

FROM AROUND THE WEB