
संजय दत्त की अगली फिल्म ‘ द भूतनी ‘ की रिलीज हुई पोस्टपोन, यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, संभवतः 1 मई को रिलीज होगी फिल्म
RNE Network.
संजय दत्त पिछली बार तेलुगु फिल्म ‘ डबल इस्मार्ट ‘ में नजर आए थे और हमेशा की तरह फिल्म में उनके काम को खूब सराहा गया था। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बुरी तरह फ़्लाप हुई।संजू बाबा अब ‘ द भूतनी ‘ नाम की एक हॉरर कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसके निर्देशन की कमान सिद्धांत सचदेव ने संभाली है। फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज टाल दी है।
‘ द भूतनी ‘ के लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना होगा। यह फिल्म अब 1 मई को सिनेमाघरों का रुख करेगी। इसकी जानकारी संजय ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर दी है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है…. इंसान मोहब्बत वाली तारीख तय कर सकता है, भूतनी के आने की नहीं, वो कब आएगी, कैसे आएगी, ये सिर्फ वही जानती है, लगा था 18 अप्रैल को आएगी, लेकिन अब आ रही है 1 मई को, तैयार रहना।