संजय निरुपम की टिप्पणी का असर, पार्टी से हुए निष्कासित
RNE, NATIONAL BUREAU .
कांग्रेस ने महाराष्ट्र के अपने फायर ब्रांड नेता व पूर्व सांसद संजय निरुपम को पार्टी से निकाल दिया है। उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है। पार्टी विरोधी बयानों के चलते निरुपम पर कार्यवाही की गई है।
शिव सेना उद्धव ठाकरे पार्टी से सीट शेयरिंग को लेकर संजय निरुपम ने टिप्पणी कर दी थी। उनके बयान पार्टी को ठीक नहीं लगे। निरुपम पहले अविभाजित शिव सेना के ही नेता थे। 2009 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव जीता। महाराष्ट्र कांग्रेस ने बुधवार को उन्हें पार्टी से निकालने का प्रस्ताव पास किया था।
इससे पहले संजय निरुपम ने एक ट्वीट कर लिखा कि गम्भीर वित्तीय संकट का सामना कर रही पार्टी मेरे लिए कागज कलम और ऊर्जा बर्बाद न करे। जल्दी ही मैं अपने अगले कदम के बारे में बताऊंगा।