Skip to main content

एशिया के सबसे बड़े साहित्योत्सव में आज होगा संजय का काव्य पाठ, साहित्य अकादमी, दिल्ली के रवींद्र भवन में राजस्थानी कविता के होंगे तेवर

RNE Network

साहित्य अकादमी, नई दिल्ली की तरफ से रवींद्र भवन नई दिल्ली में चल रहे एशिया के सबसे बड़े साहित्योत्सव में आज बीकानेर के कवि, कथाकार, आलोचक, अनुवादक, एंकर संजय पुरोहित मायड़ भाषा राजस्थानी में अपनी कविताओं का पाठ करेंगे।उत्तर पूर्वी व उत्तर के कवियों के इस आयोजन की अध्यक्षता सागरी छाबड़ा करेंगी। इस सत्र में संजय पुरोहित की राजस्थानी कविताओं के अलावा बोड़ो, डोगरी, पंजाबी, हिंदी व उर्दू के कवियों का भी काव्य पाठ होगा। संजय इससे पहले इंटरनेशनल लिटरेचर फेस्टिवल ‘ उन्मेष ‘ में भोपाल में व पिछले साल के साहित्योत्सव, दिल्ली में भी काव्य पाठ कर चुके हैं। संजय को साहित्य अकादमी का राजस्थानी अनुवाद का सर्वोच्च पुरस्कार भी मिला हुआ है। संजय वर्तमान में अकादमी के राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल के सदस्य भी हैं।