Skip to main content

NOKHA : सीलवा का संत दुलाराम कुलरिया हॉस्पिटल अब पीएचसी से क्रमोन्नत होकर सीएचसी बना

  • 05 डॉक्टर, 07 नर्स, 01 फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर सहित कुल 23 पद मंजूर

RNE, BIKANER-NOKHA. 

सीलवा गांव के जिस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन करने मुख्यमंत्री से लेकर केन्द्रीय मंत्री तक पहुंचे थे उसे अब सीएचसी यानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी हो गये।

इसके साथ ही हॉस्पिटल के लिये डॉक्टर्स से लेकर सफाई कर्मी तक के कुल 23 पद भी मंजूर किये गये हैं। इन पदों के लिये वित्तीय स्वीकृति भी हाथोंहाथ जारी कर कर दी गई है। मतलब यह कि भवन के लिहाज से बीकानेर के सर्वाधिक सुविधा संपन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अब सीएचसी बन जाने के बाद संभवतया यहा सबसे ज्यादा सुविधा-संपन्न और सेवाओं वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बन जाएगा।

गौरतलब है कि सिलवा के कुलरिया परिवार ने अपने पितृ पुरुष संत दुलाराम कुलरिया की स्मृति में उनके नाम से इस हॉस्पिटल के भवन का निर्माण करवाकर सरकार को सौंपा था।

इस हॉस्पिटल को सीएचसी में क्रमोन्नत करने की मांग उसी वक्त हो गई थी। एकबारगी लगा कि सरकार उद्घाटन समारोह में ही सीएचसी बनाने की घोषणा करेगी लेकिन उस वक्त घोषणा को रोका गया। अब इस संबंध में आदेश जारी किये गये हैं।

हॉस्पिटल में इतने पद मंजूर:

सीएचसी के लिए कुल 23 पद मंजूर किये गये हैं। इनमें सफाईकर्मी जहां आउटसोर्सिंग से होंगे वहीं मैन विद मशीन भी सरकार के तय मानकों के अनुसार उपलब्ध करवाए जाएंगे। डॉक्टर, नर्सेज, फार्मासिस्ट के पद घोषित भर्ती से मैन पॉवर उपलब्ध होने के बाद यहां नियुक्त होंगे।

स्टाफिंग पैटर्न के मुताबिक जूनियर स्पेशलिस्ट-एक, मेडिकल ऑफिसर-दो, फर्स्ट ग्रेड नर्स-एक, सैकंड ग्रेड नर्स-छह नियुक्त होंगे। इनके अलावा फार्मासिस्ट, सहायक रेडियोग्राफर, लैब टैक्नीशियन, वरिष्ठ सहायक एक-एक तथा वार्ड ब्वॉय 04 नियुक्त होंगे। मैन विद मशीन-एक तथा सफाई कर्मचारी-दो आउटसोर्सिंग से नियुक्त होंगे।