Sanwaliya Seth : सोने, ऑनलाइन चढ़ावे की गणना बाकी, 15 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान
खेती, नौकरी, कारोबार साँवलियाजी सब में हिस्सेदार!
सांवलिया सेठ का भंडार खुला, 12 करोड़ से अधिक की राशि निकली
RNE Network, Chittorgarh.
प्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलिया सेठ के भंडार से तीसरे चरण की गिनती पूरी होने पर 12 करोड़ 80 लाख 15 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई है। ये राशि भक्तों द्वारा भगवान के चरणों मे अर्पित की गई है।
शेष राशि की गणना चौथे चरण की चल रही है। ये गणना शनिवार सुबह से चल रही है। मंदिर का भंडार सात मई को वैशाख कृष्णपक्ष चतुर्दशी को खोला गया था। लोगों की सांवलिया जी को लेकर मान्यता है कि वे यहां जितना चढ़ायेंगे सांवलिया सेठ उनके खजाने को उतना ज्यादा भरेंगे। अपनी खेती से लेकर व्यापार व तनख्वाह में लोग सांवलिया सेठ का हिस्सा रखते हैं।
मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में जहांचढ़ावा राशि 12 करोड़ रुपए पार हो गई है वहीं अब नगदी के साथ-साथ सोने-चांदी और ऑनलाइन दान राशि की गणना का काम शेष है। ऐसे में दान राशि 15 करोड़ रुपए से अधिक होने की उम्मीद है।
दरअसल भगवान श्री सांवलिया सेठ के दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया था। चौथे चरण में भंडार राशि की गणना भगवान सांवलिया सेठ की राजभोग आरती के बाद शुरू की गई। इस दौरान मंदिर मंडल के सदस्य अशोक कुमार शर्मा, नायब तहसीलदार व मंदिर मंडल प्रशासनिक अधिकारी प्रथम घनश्याम जरवाल, द्वितीय नंदकिशोर टेलर, मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा, गौशाला प्रभारी लहरी लाल धनगर, सुरक्षा प्रभारी गुलाब सिंह सहित मंदिर मंडल के अधिकारी कर्मचारी और बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
प्रशासनिक अधिकारी नन्दकिशोर टेलर के मुताबिक भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से प्राप्त राशि के प्रथम चरण की गणना के बाद मेले के कारण दो दिन तक गणना का काम बंद रखा गया। तीसरे चरण में 5 करोड़ 20 लाख 15000 रुपए की गणना की जा सकी जबकि चौथे चरण में 2 करोड़ 50 लाख रुपए और निकले। इस प्रकार अब तक भंडार से 12 करोड़ 50 लाख रुपए प्राप्त हो चुके हैं। शेष बची राशि की गणना अब होगी।
इधर, श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल भेंट कक्ष कार्यालय में नगद व मनीऑर्डर राशि की गणना और भेंट स्वरूप प्राप्त सोना-चांदी का वजन का कार्य बाकी है। भंडार राशि के अलावा ऑनलाइन चढ़ावा को मिलाकर दान राशि 15 करोड़ रुपए पार होने की संभावना है।