बेखौफ बदमाश दिनदहाड़े दे रहे घटना को अंजाम, जूनागढ़ के पास महिला का मोबाईल छीना
Mar 15, 2024, 12:57 IST
आरएनई,बीकानेर। सदर थाना क्षेत्र में एक सप्ताह में दिनदहाड़े मोबाईल छीनने की दूसरी वारदात सामने आई है। बाइक पर सवार दो बदमाश सरेराह महिला के हाथ से मोबाईल छीन कर फरार हो गए। इससे पहले तीर्थ स्तंभ पर दिनदहाड़े युवक से मोबाइल छीन लिया गया था।
ये है पूरा मामला पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीरामसर निवासी ललित सोलंकी पुत्र प्रकाश सोलंकी की ओर से दी गई लिखित रिपोर्ट में बताया है कि उसकी पत्नी भावना भाटी तकरीबन 7 से 8 बजे के बीच मे जूनागढ मंदिर से दर्शन करके वापस घर लौट रही थी ।
तब नगर निगम पेटरोल पंप के पास, सुरसागर की तरफ से दो बाईक सवार एक मोटर साईकिल से आये व उसका मोबाईल् छिन कर फरार हो गए। भावना ने शोर मचाया परंतु देखते ही देखते युवक आंखों से ओझल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।


