Skip to main content

अतिशीघ्र जयपुर मुख्यालय पर मुख्यमंत्री व श्रम शासन सचिव से वार्ता करके बिंदूवार मजदूरों की समस्याओं का संघ निराकरण करवायेगा : पुरोहित

  • मजदूर के विकास से ही राष्ट्र का विकास : धन्नादास

RNE BIKANER .

सर्व कामगार सेवा संघ(लेबर ट्रैड यूनीयन) ने प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलक्टर संयुक्त श्रम आयुक्त, बीकानेर को निर्माण श्रमिकों की राज्यव्यापी समस्याओं का 12 सूत्री मांगपत्र सौंपा।

प्रदेशाध्यक्ष ने मांग पत्र में बताया की अतिशीघ्र रिक्त पदों पर श्रम निरीक्षकों की नियुक्ति की जाये,योजना व पंजीयन में अपील की समय सीमा बढाई जाये, आवेदनों का ऑटो रिजेक्ट सिस्टम बंद किया जाये, विभागीय अधिकारियों द्वारा आवेदनों की सही व पूर्ण जांच की जाये,शुभ शक्ति योजना को पुन: शुरू किया जावे, प्रसुति योजना का भुगतान पुनः एक मुश्त शुरू किया जावे, शिक्षा एवं कौशल विकास का भुगतान समय पर किया जावे,घायल व मृत्यु सहायता का भुगतान तुंरत किया जाये,सुलभ आवास योजना को भी गति प्रदान की जावे, अधिसूचना 2015-2019 के लिए लेबर ट्रैड यूनीयनो को पाबंद किया जावे, रिन्यूअल में नियोजक जानकारी अपलोड करने का सिस्टम शुरू किया जावे,शिक्षा व कौशल विकास में पूरक उत्तीर्ण विद्यार्थी को भी शामिल किया जाये।

जिलाध्यक्ष धन्नादास ने बताया कि सिलिकोसिस पीड़ित व्यक्ति का आवेदन पहले की भांति श्रम पॉर्टल पर शुरू किया जावे, ई मित्रा पर LDMS पॉर्टल के आवेदित सभी पेज ऑपन करने का सिस्टम शुरू किया जावे,नियोजक की आई डी पर ओटीपी सिस्टम शुरू किया जाये।

उपस्थित जिला व प्रेदेश कार्यकारिणी ने कहा की मजदूरों के लिए संघ संघर्ष के हर द्वार को खटखटाएगा। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री आर एस हर्ष,सुभाष पुरोहित, जितेन्द्र सुथार, चन्द्र प्रकाश स्वामी,अशोक प्रजापत,राजू गहलोत,भवानी शंकर नायक, जगदीश शर्मा, उम्मेदसिंह भाटी उपस्थित रहे।