Movie prime

पूर्व गवर्नर मलिक की 'सत्यता' साबित

 
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी करके मोदी सरकार ने अपने ताबूत में आखिरी कील ठोक ली - सत्यपाल मलिक 
RNE, NETWORK . अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे हैं। खुद सत्यपाल मलिक ने भी इस बारे में ट्वीट किया है और कहा कि मैंने तो पहले ही कहा था की केजरीवाल को चुनाव से पहले अरेस्ट किया जाएगा। यही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना ही सत्यपाल मलिक ने हमला बोला। उन्होंने कहा कि गद्दी पर बैठा तानाशाह डरपोक आदमी है, जो देश की सरकारी एजेंसियों का ग़लत इस्तेमाल कर रहा है। बता दें कि सत्यपाल मलिक बीते कई सालों से पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोलते रहे हैं। किसान आंदोलन के दौर से ही वह मोदी सरकार पर हमलावर रहे हैं। पूर्व गवर्नर मलिक की 'सत्यता' साबित गद्दी पर बैठा तानाशाह डरपोक सत्यपाल मलिक ने एक्स पर लिखा, 'मैंने आज़ से लगभग 10 महीने पहले एक इंटरव्यू में बता दिया था कि ये मोदी सरकार अरविंद केजरीवाल को चुनाव से पहले गिरफ्तार करेगी। गद्दी पर है ऐप पर पन तानाशाह डरपोक आदमी है, जो देश की सरकारी एजेंसिया का ग़लत इस्तेमाल कर रहा है। आज़ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी करके मोदी सरकार ने अपने ताबूत में आखिरी कील ठोक ली। पूर्व गवर्नर मलिक की 'सत्यता' साबित अन्ना हजारे सहित कई नेताओं के बयान आए सामने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद कई नेताओं के बयान आ रहे हैं। कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी, संदीप दीक्षित जैसे नेताओं ने उनके साथ खड़े रहने की बात कही है तो वहीं अखिलेश यादव जैसे नेताओं ने भी गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं। इस बीच ट्विटर पर सत्यपाल मलिक ट्रेंड हो रहे हैं। उन्होंने बीते ही एक इंटरव्यू में कहा था कि अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव से पहले अरेस्ट किया जा सकता है। उनकी बात सही साबित हुई है। ऐसे में उनके बयान की क्लिप को शेयर करते हुए लोग टिप्पणी कर रहे हैं कि मलिक की भविष्यवाणी सही साबित हई है। पूर्व गवर्नर मलिक की 'सत्यता' साबित उन्होंने अपने "X" अकाउंट पे लिखा  :   पूर्व गवर्नर मलिक की 'सत्यता' साबित   अगर 2024 में नरेंद्र मोदी  को नहीं हटाया तो ये डेमोक्रेसी   को खत्म कर देगा, चुनाव ही नहीं होगा फिर। मैं देश के लोगों को कहना चाहता हूं कि आखिरी मौका है ये इस बार जाती, धर्म सब छोड़कर इनके खिलाफ वोट करो वरना आगे आपको वोट का भी मौका नहीं मिलेगा पूर्व गवर्नर मलिक की 'सत्यता' साबित