
सऊदी अरब ने भारत का निजी हज कोटा समाप्त किया, निजी हज कोटे में 80 प्रतिशत की कटौती कर दी
RNE Network.
हज से ठीक पहले सऊदी अरब ने भारतीयों के 80 प्रतिशत प्राइवेट हज कोटा को खत्म कर दिया है। इससे करीब 52 हजार भारतीय हज यात्रियों का भाग्य अधर में लटक गया है जो हज की पवित्र यात्रा में जाना चाहते थे।दरअसल भीषण गर्मी को देखते हुए सऊदी अरब ने वीजा जारी करने में कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं। सऊदी अरब चाहता है कि अवैध लोग हज में शामिल न हों। सऊदी अरब के इस कदम के बाद जम्मू – कश्मीर के नेताओं महबूबा मुफ्ती व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया है।