
SBI PO Result 2025 : 875 अभ्यर्थी अगले चरण के लिए सफल घोषित
RNE, NETWORK .
भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई ने प्रोबेशनरी ऑफिसर की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में 875 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है जो आगे होने वाले चरणों में अपना भाग्य आजमाएंगे।
गौरतलब है कि एसबीआई ने PO के 600 पदों के लिए देश के अलग-अगल शहरों 5 मई को मुख्य परीक्षा का आयोजन करवाया था। सफल अभ्यर्थी अपना नाम नीचे दी गई पीडीएफ में देख सकते हैं।
जाने क्या होती है योग्यता, कितने चरणों में होती है परीक्षा :
एसबीआई PO बनने के लिए अभ्यर्थी को किसी भी स्ट्रीम में स्नातक (ग्रेजुएशन) या उसके समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य है। फॉर्म भरने के लिए सामान्य कैटेगरी के अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम 30 वर्ष हो सकती है। आयु में छूट आरक्षण नियमों के आधार पर ही तय किया जाता है।
तीन चरणों में होती है परीक्षा :
प्रथम फेज – लिखित परीक्षा (प्राम्भिक)
द्वितीय फेज – लिखित परीक्षा (मुख्य)
तृतीय फेज – सायकोमैट्रिक टेस्ट, इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन