विदेश में पढ़ाई के लिए एसबीआई देगा बिना गारंटी लोन, 50 लाख रुपये तक का एज्युकेशन लोन मिल सकेगा
RNE Network
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( एसबीआई ) विदेशी संस्थानों में पढ़ाई के लिए बिना गारंटी का 50 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन देगा। ये बड़ी सुविधा है।
विद्यार्थी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर या नजदीकी ब्रांच में लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे। डॉक्युमेंट्स वेरिफाई हो जाने के बाद बैंक लोन मंजूर करेगा। लोन 15 साल में ईएमआई के जरिये चुकाया जा सकता है।
लोन से पढ़ाई के खर्चों को पूरा करने में मदद मिलेगी। लोन अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, आस्ट्रेलिया, सिंगापुर, जापान, हांगकांग, न्यूजीलैंड, रूस और यूरोपीय देशों के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों या संस्थान में पढ़ने वालों को मिलेगा।