Skip to main content

झझू के पास पलटी स्कूल की बस, कई बच्चे चोटिल, गंभीर घायल बीकानेर रैफर

आरएनई, कोलायत।

कोलायत में झझू के पास एक स्कूली बस पलटने से कई बच्चे घायल हो गए हैं। इनमें से गंभीर रूप से घायल सात बच्चों का कोलायत में प्राथमिक इलाज करने के बाद बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल रैफर किया गया है।


पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। बाकी घायलों की जानकारी लेने के साथ ही पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगा रही है।

दुर्घटना की सूचना के साथ परिजन बदहवास हालत में पहले कोलायत की तरफ भागे, बाद में जिनके बच्चों को बीकानेर रैफर किया गया है वे बीकानेर रवाना हो रहे हैं। काफी बच्चों के परिजन स्कूल से लेकर हॉस्पिटल के बीच चक्कर लगा रहे हैं।

ये हुए घायल
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक झझू की नारायण ग्लोबल स्कूल की बस पलटने से बच्चे घायल हुए हैं। घायलों में दिनेश पुत्र मनोहरदास साध, अरविंद पुत्र सुजानसिंह, विरेन्द्र पुत्र देवकिशन राजपूत, देव पुत्र महावीर रामावत, विष्णु पुत्र बुधराम बिश्नोई शामिल है। दो घायल बच्चों के नाम अभी पता नहीं चले हैं। उन्हें भी पीबीएम हॉस्पिटल भेजा गया है।