KARNATAKA : छात्रा ने की आत्महत्या, मामला दर्ज
Mar 18, 2024, 14:17 IST
RNE, NETWORK . एक सरकारी स्कूल के अध्यापक की नगदी खोने पर चार लड़कियों के टीचर्स के सामने कपड़े खोलकर तलाशी ली गई। लज्जा भंग होने से आहत एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। मामला कर्नाटक के बागलकोट के सरकारी स्कूल का है।
पुलिस के मुताबिक घटना से दो दिन पहले बागलकोट के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली चार लड़कियो की चोरी के संदेह में तलाशी ली गई थी। लैंग्वेज टीचर के 2 हजार रुपये चोरी हो गए थे। इसके बाद चार लड़कियों को बुलाया गया और हेडमास्टर और अन्य टीचर्स के सामने लड़कियों के कपड़े उतरावकर तलाशी ली गई। इसके बाद उन्हें के मंदिर लेकर जाया गया जहां उन्होंने कसम खाई कि चोरी नहीं की है।
पुलिस ने बताया कि ऐसा लगता है कि लड़की को सदमा लग गया था जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने अपने घर में फांसी लगा ली। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। स्कूल के टीचर्स और हेडमास्टर्स से भी पूछताछ हो रही है।



