Skip to main content

HARYANA के महेंद्रगढ़ जिले में दर्दनाक हादसा, घटनास्थल पर मच गई चीख-पुकार

RNE, NETWORK .

शराब के नशे में धुत्त स्कूली वैन के ड्राइवर ने गाड़ी पेड़ से टकरा दी । इस घटना में आठ बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 14 बच्चों को गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के कनीना उपमंडल के उन्हांनी गांव के एक निजी स्कूल की है। बस में करीब 33 बच्चे सवार थे।

गुरुवार को सरकारी छुट्टी होने के बावजूद स्कूल खुला हुआ था। बस प्राइवेट स्कूल जीएल पब्लिक स्कूल की थी। शराब के नशे में ड्राइवर ने पेड़ में सीधी टक्कर मार दी, जिसके चलते बस पलट गई। इसके बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। स्थानीय लोगों ने बच्चों को बसों से बाहर निकाला।

वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने बच्चों को अस्पताल भिजवाया।

कनीना से धनौंदा जाने वाले मार्ग पर राजकीय कन्या महाविद्यालय के सामने बस पलट गई।बस ड्राइवर ने सीधे पेड़ में टक्कर मार दी, जिसके चलते बस पलट गई। बस में कुल 33 बच्चे सवार थे। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने घायल बच्चों को निहाल हॉस्पिटल में अस्पताल में भर्ती करवाया।

निहाल हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर रवी कौशिक ने बताया कि उनके पास 20 बच्चे आए थे, जिनमें से पांच के मौके पर मौत हो चुकी थी। बाकी घायल का प्राथमिक उपचार करके हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घायलों को रोहतक पीजीआई और महेंद्रगढ़ भेजा गया है।