Skip to main content

Schools Merged : 169 सरकारी स्कूलें बंद, शिक्षामंत्री के बारां में सबसे कम मात्र एक स्कूल बंद, जयपुर के सबसे ज्यादा 18 स्कूल मर्ज

  • बीकानेर के 04, जोधपुर के 17 स्कूल मर्ज

RNE, BIKANER.

राजस्थान सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए प्रदेश के 169 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक स्कूलों को खत्म कर दिया है। तर्क है कि नामांकन नहीं होने या अत्यधिक कम होने की वजह से इन स्कूलों को दूसरे समीपस्थ स्कूलों में मर्ज किया गया है। इसमें सबसे ज्यादा 18 स्कूलों जयपुर जिले के है वहीं सबसे कम एक-एक स्कूल शिक्षामंत्री के गृह जिले बारां और अजमेर के हैं। बीकानेर जिले के चार स्कूल मर्ज किये गये हैं। इनमें से दो खाजूवाला, एक कोलायत और एक श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र का स्कूल है।

शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक बंद किये गये स्कूलों का स्टाफ उस समीपस्थ स्कूल में समाहित हो जाएगा जिसमें स्कूल मर्ज किया गया है। इसके साथ ही संसाधन भी उसी स्कूल को सौंप दिये जाएंगे। जानकारों का कहना है कि इस निर्णय का दूरगामी असर यह होगा कि इन स्कूलों में जितने शिक्षक, मंत्रालयिक, सहायक कर्मचारी आदि के पद हैं वे सभी निकट भविष्य में खत्म हो जाएंगे।

ऐसे में राजस्थान में एक साथ 169 स्कूल बंद होने के साथ ही सैकड़ों शिक्षकों-कार्मिकों के पद भी खत्म होने की आशंका हो गई है। इसका सीधा असर उन बेरोजगार बीएड-रीट कर चुके शिक्षित युवाओं पर पड़ेगा जो भविष्य में भर्ती निकलने की प्रतीक्षा मंे तैयारी कर रहे हैं।

जानिये किस जिले में कितने स्कूल मर्ज:

अजमेर-1, अलवर-4, बालोतरा-6, बांसवाड़ा-3, बारां-1, बाड़मेर-4, ब्यावर-2, भरतपुर-2, बीकानेर-4, बूंदी-3, चित्तौड़गढ़-2, चूरू-4, दौसा-6, डीडवाना-कुचामन-11, डूंगरपुर-3, श्रीगंगानगर-4, हनुमानगढ़-2, जयपुर-18, जैसलमेर-3, जालोर-5, झालावाड़-5, झुंझुनू-1, जोधपुर-17, करौली-10, कोटा-3, कोटपुतली-7, नागौर-7, पाली-5, फलौदी-3, प्रतापगढ़-2, राजसमंद-2, सवाईमाधोपुर-4, सीकर-5, सिरोही-2, टोंक-2, उदयपुर-5।