Skip to main content

4.21 करोड़ का सोना, मर्सिडीज वोल्वो जैसी महंगी कारें

RNE, NETWORK .

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया का बेटा दुष्यंत सिंह अकूत संपत्ति का मालिक है। निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए गए शपथ पत्र में उनकी चल और अचल संपति करोड़ो रूपए में बताई गई हैं। दुष्यंत के पास करीब 4.21 करोड़ का सोना है। इसके अलावा 3.50 लाख़ रुपए की चांदी है। इसके अलावा मर्सिडीज वोल्वो जैसी महंगी कारें भी है।

कितनी है कुल संपत्ति ?

दुष्यंत सिंह के एफिडेविट के अनुसार, उनकी संपत्ति में वृद्धि हुई है। साल 2019 में उनकी कुल संपत्ति 13.44 करोड़ थी, लेकिन इस बार संपत्ति बढ़कर 14.17 करोड़ रुपये हो गई। दुष्यंत सिंह ने निर्वाचन आयोग को दिए गए एफिडेविट में बताया है कि उनके पास 1.75 करोड़ का सोना है. दुष्यंत सिंह की पत्नी निहारिका राजे के पास में 2.46 करोड़ रुपये का सोना है. इसके अलावा उनकी पत्नी के पास 3.5 लाख रुपये की चांदी भी है। दो प्राचीन बंदूकें भी उनके पास हैं।

सालाना आय में 26 लाख का इजाफा

नामांकन के दौरान दुष्यंत सिंह ने पेश किए गए शपथ पत्र में अपनी सालाना आय 97.39 लाख रुपये बताई है, जबकि उनकी पत्नी निहारिका की आय मात्र 9333 रुपये ही बताई गई है. साल 2019 में दुष्यंत सिंह की आय 71.11 लाख थी. जिसमें 26 लाख सालाना का इजाफा हुआ है।

दुष्यंत सिंह ने कुल नकदी 49500 रुपये है, जबकि उनकी पत्नी के पास कुल नकदी 46800 रुपये है. इस तरह पति-पत्नि के पास कुल 96300 रुपये की नकदी वर्तमान में बताई है. दुष्यंत सिंह के 10 बैंक खातों में 8.25 लाख है और उनकी पत्नी के छह बैंक खातों में 4.15 लाख रुपये हैं।

शेयर मार्केट में इस दंपती ने 52.93 लाख और बचत योजनाओं में 20.20 लाख रुपये इंवेस्ट किया है. दुष्यंत सिंह के पास 4.3 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. इसी तरह उनकी पत्नी के पास 3 करोड़ की संपत्ति है।

मर्सिडीज वोल्वो के साथ पांच रोल्स रॉयस कारें

शपथ पत्र की मानें, तो दुष्यत सिंह के पास मर्सिडीज, वोल्वो, इनोवा और एक होंडा सिटी कार है. इन सबकी कीमत 1.54 करोड़ रुपये के आसपास है. वहीं, उनके हिंदू अभिव्यक्त कुटुंब में पांच रोल्स रॉयस कारें भी हैं, जिनमें से प्रत्येक की कीमत 3 लाख बताई गई है।