एयरफोर्स अधिकारी, पत्नी बेटा, बेटी चोटिल, पीबीएम से मिलिट्री हॉस्पिटल ले गए
- एयरफोर्स अधिकारी की रिपोर्ट: स्कॉर्पियो पहले से दुर्घटनाग्रस्त पड़ी थी, पीछे से जाकर टक्कर लगी
- स्कॉर्पियो सवारों का पता नहीं, पुलिस कर रही गाड़ी वालों की तलाश
आरएनई,नाल।
बीकानेर-जैसलमेर हाईवे पर नाल के समीप दो कारों की जबरदस्त टक्कर में एयरफोर्स अधिकारी सहित पत्नी, बेटा, बेटी सभी घायल हो गए। एयरफोर्स अधिकारी को जहां मामूली चोटें आई हैं वहीं पत्नी, बेटे, बेटी को पीबीएम से प्राथमिक इलाज के बाद मिलिट्री हॉस्पिटल ले गए।
रिपोर्ट : पहले से दुर्घटनाग्रस्त पड़ी थी स्कॉर्पियो
नाल थाने के सब-इंस्पेक्टर राकेश गोदारा का कहना है, एयरफोर्स अधिकारी विश्वमोहन त्रिपाठी की ओर से नाल पुलिस थाने को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि वे पत्नी, बेटे, बेटी के साथ गाड़ी में जा रहे थे। आगे काले रंग की स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त पड़ी थी। उसके पीछे जाकर गाड़ी टकरा गई। एयरफोर्स अधिकारी के हवाले से पुलिस ने बताया है कि दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियों में कोई नहीं था।
स्कॉर्पियों वालो का पता लगा रही पुलिस :
मौके पर मौजूद कॉले रंग की दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो यूडी-5757 के मालिकों और दुर्घटना के समय इसमें मौजूद लोगों के बारे में पुलिस को अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। ऐसे में गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस पता लगा रही है।
मौके की स्थिति :
त्रिपाठी की ओर से लिखवाई गई रिपोर्ट के इतर मौके पर जो स्थिति है उसमें सफेद रंग की कार सड़क पर उलटी पड़ी है। ऐसा लग रहा है टक्कर के बाद गाड़ी ने कई पलटियां खाई है। उसका आगे का पहिया निलककर काफी दूर जा चुका है। लगता है आगे की गाड़ी में टककर मारी और पहिया उसमें फंसकर आगे निकल गया। स्कॉर्पियो दूरी पर जाकर फैंसिंग से टकराकर आगे-पीछे दोनों जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। ऐसी स्थिति आमतौर पर चलती गाड़ी को पीछे से टक्कर मारने के बाद होती है।