सदन में धक्कामुक्की : आरोप-राहुल गांधी के धक्का मरने से बीजेपी सांसद गिरकर घायल,
Updated: Jul 23, 2025, 12:35 IST
| Dec 19, 2024, 02:53 PM |
मधु आचार्य 'आशावादी'
- राहुल बोले-वीडियो देखें, मुझे संसद में जाने से रोक रहे थे, खडगेजी को धक्का दिया
राहुल गांधी ने अपनी सफाई में क्या कहा वहीं, राहुल गांधी ने मीडिया से कहा, 'इस घटना का वीडियो शायद आपके कैमरे में होगा। मैं गेट से अंदर संसद में जाने की कोशिश कर रहा था। भाजपा के सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने मुझे धक्का दिया और धमकाया। इसके बाद यह घटना हुई। हां, धक्का-मुक्की की घटना हुई है। मल्लिकार्जुन खरगे को धक्का दिया जा रहा था लेकिन हम इससे परेशान नहीं हुए। भाजपा के सांसद हमें अंदर जाने से रोक रहे थे। मुख्य बात यह है कि ये संविधान पर हमला कर रहे हैं और अंबेडकर जी का अपमान कर रहे हैं।


