भाजपा के चुनाव प्रभारी ने सीटों के इस समझौते की पुष्टि की
Mar 24, 2024, 10:52 IST
RNE, NATIONAL BUREAU . कर्नाटक में भाजपा व क्षेत्रीय दल जेडीएस, जनता दल सेक्युलर के बीच लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर अंतिम रूप दे दिया गया है। समझौते के अनुसार जद एस कोलार, हासन और मांड्या सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कर्नाटक में भाजपा के चुनाव प्रभारी ने कर्नाटक में हुवै सीटों के इस समझौते की पुष्टि की है।



