इस सत्र में इस बार नहीं रहेंगे सभी विधायक, विपक्ष रहेगा हमलावार
RNE, STATE BUREAU .
16 वीं विधानसभा का दूसरा सत्र 3 जुलाई से आरम्भ होगा। इस सत्र को आहूत करने की स्वीकृति महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र ने थोड़ी देर पहले दे दी है। विधानसभा का सत्र राज्यपाल की स्वीकृति मिलने पर ही आहूत हो सकता है।
विधानसभा के इस सत्र में राज्य का बजट भी पेश किया जायेगा। इस सत्र में सभी 200 विधायक नहीं रहेंगे क्योंकि 5 विधायक सांसद के रूप में निर्वाचित हो चुके हैं।
ब्रजेन्द्र ओला, हरीश मीणा, हनुमान बेनीवाल, मुरारीलाल मीणा व राजकुमार रोत सांसद बन चुके हैं और वे विधायक पद छोड़ेंगे। ये सत्र खासा हंगामेदार रहेगा, क्योंकि लोकसभा चुनाव में दो चुनावों के बाद विपक्ष को 11 सीटें मिली है। विपक्ष इसलिए हमलावर रहेगा।