किसान आन्दोलन की आंच बीकानेर तक, प्रशासन ने अलर्ट जारी किया
आरएनई,बीकानेर।
किसान आन्दोलन का बीकानेर संभाग में आज खासा असर देखने को मिला। संभाग के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और अनूपगढ़ में धारा 144 लगा दी गई है और किसान आंदोलन के चलते बॉर्डर भी सील कर दिए गए हैं। किसान आंदोलन एक बार फिर शुरू हो रहा है। पंजाब और हरियाणा के किसानों ने मंगलवार 13 फरवरी को दिल्ली कूच करने का ऐलान कर दिया है।
न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए कानूनी गारंटी, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर दिल्ली कूच का ऐलान किया गया है। राजस्थान के हजारों किसान भी इस आंदोलन में हिस्सा लेने वाले हैं। किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान को देखते हुए राजस्थान में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। पंजाब और हरियाणा के सीमावर्ती जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है।
इन रास्तों का खुला विकल्प
हनुमानगढ़ एसपी डॉक्टर राजीव पचार ने बताया कि जरूरी कार्य से जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। इसलिए वाहनों के लिए अलग से यातायात रूट बनाया गया है। उन रास्तों पर आप यात्रा करके पंजाब और हरियाणा राज्य में जरूरी कार्य होने पर ही जा सकते हैं। हनुमानगढ़ पुलिस ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि बीकानेर से भारतमाला पर हरियाणा जाने वाले भारी वाहन पल्लू, भानीपुरा, सरदारशहर होते हुए चूरू से हरियाणा जा सकेंगे।बीकानेर से भारतमाला पर हिसार की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन पल्लू, न्योलखी, नोहर और भादरा होते हुए हिसार जा सकेंगे। हनुमानगढ़ से संगरिया की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। श्रीगंगानगर से आने वाले भारी वाहन कैचियां चैक पोस्ट से वाया सूरतगढ़, अर्जुनसर होकर पल्लू से आगे जाएंगे।