Skip to main content

सुरक्षा अमेरिकी पर्यटक से जोधपुर एयरपोर्ट पर सेटेलाइट फोन मिला, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हुई, सनसनी फैल गई थी

RNE Network.

जोधपुर एयरपोर्ट पर जांच के दौरान अमेरिका के एक पर्यटक के पास कल दोपहर सैटेलाइट फोन मिलने सनसनी फैल गई है। पुलिस व सभी सुरक्षा एजेंसियों ने पर्यटक से संयुक्त व अलग अलग पूछताछ की।फिलहाल पर्यटक के गलती से सैटेलाइट फोन लाने और किसी तरह के इस्तेमाल करने की जानकारी सामने नहीं आयी है।जानकारी के मुताबिक अमरीका के 28 पर्यटकों का दल दोपहर में दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा था। जांच के दौरान अमरीका निवासी यांग ( 53 वर्ष ) के पास सैटेलाइट फोन मिला। इससे वहां सभी सुरक्षा अधिकारी हरकत में आ गये।