Skip to main content

आज खास : द्वितीया 05:30 AM बजे तक, राहु काल सुबह 10:57 बजे से

आज का पंचांग

दिनांक : 04/10/2024

सम्वत् : 2081

मास : आश्विन शुक्ल पक्ष

तिथि : द्वितीया 05.30 AM बजे तक पश्चात् शुक्ल तृतीया

वार : शुक्रवार

सूर्योदय : 06:31 AM

सूर्यास्त :  06:19 PM

ऋतू : ग्रीष्म

अयन : दक्षिणायन

दिनमान : 11/47/56 घंटे

अभिजीत मुहूर्त : आज दोपहर 12:02 बजे से दोपहर 12:49 बजे तक रहेगा

नक्षत्र : चित्रा शाम 06.38 बजे तक पश्चात् स्वाती

योग : वैधृति 05.22 AM बजे तक पश्चात् विष्कुम्भ

करण : बालव शाम 04:15 बजे तक पश्चात् कौलव 05.30 AM बजे तक पश्चात् तैतिल

चन्द्रमा : चन्द्रमा तुला राशि पर संचार करेगा

सूर्य : कन्या राशि पर संचार करेगा

राहु काल : आज सुबह 10:57 बजे से दोपहर 12:25 बजे तक रहेगा

शिववास : गौरी के साथ  05:30 AM बजे तक पश्चात् सभा में

दिशा शूल : पश्चिम दिशा में

आज के त्योहार एवं व्रत : चंद्र दर्शन, सिंधारा दूज

दिन का चौघड़िया :

 मुहूर्त                 समय
    प्रारंभ    समाप्त
चर 06:35 AM 08:02 AM
लाभ 08:02 AM  09:30 AM
अमृत  09:30 AM 10:57 AM
काल 10:57 AM  12:25 PM
शुभ  12:25 PM  01:52 PM
रोग 01:52 PM 15:20 PM
उद्वेग 15:20 PM 16:47 PM
चर 16:47 PM 18:15 PM

         रात का चौघड़िया :

 मुहूर्त                समय
प्रारंभ समाप्त
रोग 18:15 PM  07:47 PM
काल 07:47 PM  09:20 PM
लाभ 09:20 PM  10:53 PM
उद्वेग 10:53 PM  12:25 AM*
शुभ 12:25 AM* 01:58 AM*
अमृत 01:58 AM*  03:30 AM*
चर  03:30 AM* 05:03 AM*
रोग 05:03 AM*  06:35 AM*
* अगला दिन

मेष राशि : आज का दिन आपके लिए विशेष है क्योंकि आज आप किसी दूसरे शहर में रहने वाले से या विदेश में किसी से संपर्क स्थापित करेंगे ǀयह आपके करियर के लिए फायदेमंद होगा ǀअपने मेल देख लें क्योंकि मेलबॉक्स में कोई महत्वपूर्ण अवसर आपकी प्रतीक्षा कर रहा हैǀ विदेश में रह रहा कोई मित्र आपको साथ काम करने के लिए आमंत्रित कर सकता है ǀशुभ रंग सफ़ेद है

वृषभ राशि : यह समय अपने लक्ष्य के लिए गंभीरता से कोशिश करने का है ,आपको बहुत जल्दी इसका फल भी मिलेगा ǀ आप अभी कुछ बातों के बारे में सोच रहे थे,उनको कार्यान्वित करने का समय आ गया है ǀ आपको अपना सारा ध्यान अब इसी पर लगाना होगा ǀ हालाँकि आप इसके कारण बहुत व्यस्त रहेंगे ,लेकिन आपको इसका अच्छा फल भी जल्दी मिलेगा और आपकी सफलता की इच्छा बढ़ेगी

मिथुन राशि : आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा और बहुत से लोग आपको आपकी दयनीय स्थिति से निकालने के लिए हाथ बढ़ाएंगे ǀलेकिन आप इस स्थिति में किसी और की गलती की वजह से फंसें हैं,अबकी बार ऐसे लोगों से सावधान रहें ǀ आज आपको अपनी जीत का जश्न मनाना चाहिए

कर्क राशि : यह आपके लिए अपने आप से किये हुए वादों और अपनी योजनाओं को अमल में लाने का बहुत अच्छा समय है ǀ नयी योजनायें भी जल्दी ही कामयाब होंगीं ǀहालाँकि, दोस्तों के साथ मजे करने और थोड़े मनोरंजन के लिए भी अच्छा समय है ǀइसीलिए शाम को सामाजिक गतिविधियों में भी शामिल होने की योजना बना सकते हैं ǀ अफवाहों से बचें और आनंद उठायें

सिंह राशि : आपकी सफलता हासिल करने की इच्छा आज और बलवती होती जायेगी ǀ आप आज अपनी लिखित और वक्ता कला में सुधार के लिए कोशिश कर सकते हैं ǀ सफलता के लिए महत्वपूर्ण टिप्स पढ़ें या किसी कुशल आदमी से मार्गदर्शन ले लें ǀ हालाँकि इन सबके चक्कर में उनकी भी उपेक्षा ना करें जो लम्बे समय से आपके ध्यान और समय की प्रतीक्षा में हैं

कन्या राशि : अपने प्रति ईमानदार रहें क्योकि इसी से आप हरेक स्थिति में खुश रह पायेंगे ǀ केवल दूसरों की परवाह करने के लिए अपनी इच्छाओं का बलिदान न करें ,जो आपको भी अच्छा लगे,वही करें ǀ आपको यह सोचने में कुछ समस्या हो सकती है कि कहां से शुरू करूं,इसलिए सारे पहलू देखकर अपनी प्राथमिकताएं तय कर लें
तुला राशि : आज आप किसी बड़े सम्मेलन या सेमिनार की मेजबानी कर सकते हैं लेकिन आपके मनचाहे समय पर स्थान की उपलब्धता के कारण हुई हल्की सी ग़लतफ़हमी से आपको शर्मिंदगी महसूस होगी और आपको कार्यक्रम रद्द करना पड़ सकता है ǀ आपको ऐसे समय में शांति बनाये रखनी होगी और सकारात्मक कोशिशें करते रहनी होंगी ǀ
वृश्चिक राशि : आप सच्चे और ईमानदार लोगों से मिलना पसंद करते हैं ǀलेकिन आज आपकी मुलाक़ात उनसे होगी जो मुखौटे लगाये रखते हैं ǀउन्हें पहचानने की कोशिश करें ǀ आपसे जल्दी फैसले लेना समय की मांग रहेगी ǀ किसी भी फैसले को अंतिम रूप देने से पहले अच्छी तरह सोच लें और फैसले लेने तक कोई भी अन्य काम न करें
धनु राशि : आपका दिमाग आज बहुत सक्रिय है ,आप उर्जा और प्रेरणा से भरे हैं ǀ आपके दिमाग में नयी योजनायें आती रहेंगी जिन्हें आप आसानी से कार्यान्वित भी कर पायेंगे ǀ आपकी समस्या आज यही रहेगी की आपके दिमाग में आज लगातार नए विचारों की बाढ़ सी आती रहेगी ǀआप अपने आसपास के सभी लोगों को भी अधिक प्रेरित कर पायेंगे

मकर राशि : आज आप जो भी कुछ शुरू करेंगे ,उसमे चाहे कितनी ही बाधाएं आयें,आपको सफलता मिलनी तय है ǀ दिन के अंत तक आप दूसरों से फिर से बेहतर सम्बन्ध बना पायेंगे ǀ अपनी प्रकृति में एक जरुरी बदलाव लायें-हर सम्बन्ध में केवल अधिकार जताने की कोशिश में ना रहें ǀसबको बराबरी का दर्जा दें और आपको भी बदले में सबसे प्यार मिलेगा

कुम्भ राशि : आज का दिन गृहों की स्थिति के कारण उलझन में डालने वाला रहेगा ǀ आप किसी परेशान करने वाली समस्या के बारे में लगातार सोचते रहेंगे ǀ लेकिन केवल सोचते रहने से कुछ समाधान हाथ न लगेगा ǀ आप जैसा सोच रहे थे आज आपको उससे विपरीत सूचनाएं मिलेंगी जिसके कारण आपको अपने पहले से सोचे हुए में बदलाव करना पड़ेगा ǀ

मीन राशि : आपको दोस्तों का प्यार पाने के लिए थोडा नम्र बनना पड़ेगा ǀ आप यह नही जानते लेकिन आपको घमंडी समझा जाता है इसीलिए यह सबसे अच्छा समय है कि आप दूसरों की आलोचना करने के स्थान पर अपनी भूतकाल की गतिविधियों का विश्लेष्ण करें ǀयह आपके लिए अपने अंतर्मन में झाँकने का बहुत अच्छा समय है और आपको इसका उपयोग अपनी कमियां दूर करने के लिए इसका उपयोग जरुर करना चाहिए