Skip to main content

आज खास : पूर्णिमा शाम 04:55 बजे तक, राहु काल दोपहर 01:48 बजे से

आज का पंचांग

दिनांक : 17/10/2024

सम्वत् : 2081

मास : आश्विन शुक्ल पक्ष

तिथि : पूर्णिमा शाम 04:55 बजे तक पश्चात् प्रतिपदा

वार : गुरुवार

सूर्योदय : 06:38 AM

सूर्यास्त :  06:05 PM

ऋतू : ग्रीष्म

अयन : दक्षिणायन

दिनमान : 11/26/54 घंटे

नक्षत्र : रेवती शाम 04:20 बजे तक पश्चात् अश्विनी

योग : हर्षण रात्रि 1:42 AM बजे तक पश्चात् वज्र

करण : विष्टि प्रातः 06:48 बजे तक पश्चात् बव शाम 04:55 बजे तक पश्चात बालव रात्रि 03:04 AM बजे तक पश्चात् कौलव

चन्द्रमा : आज मीन राशि में शाम 04:20 बजे तक रहेगा पश्चात् तुला राशि में रहेगा

सूर्य : कन्या राशि पर संचार करेगा

राहु काल : आज दोपहर 01:48 बजे से दोपहर 03:14 बजे तक रहेगा

दिशा शूल : दक्षिण दिशा में

शिववास : श्मशान में शाम 04:55 बजे तक पश्चात् गौरी के साथ

आज के त्यौहार एवं व्रत : पूर्णिमा व्रत आज बाल्मीकि जयंती और मीरा बाई जयंती

दिन का चौघड़िया :

 मुहूर्त                 समय
    प्रारंभ    समाप्त
शुभ 06:42 AM 08:07 AM
रोग 08:07 AM  09:32 AM
उद्बेग  09:32 AM 10:57 AM
चर 10:57 AM  12:21 PM
लाभ  12:21 PM  01:46 PM
अमृत 01:46 PM 03:11 PM
काल 03:11 PM 04:36 PM
शुभ 04:36 PM 18:01 PM

         रात का चौघड़िया :

 मुहूर्त                समय
प्रारंभ समाप्त
अमृत 18:01 PM  07:36 PM
चर 07:36 PM  09:11 PM
रोग 09:11 PM  10:47 PM
काल 10:47 PM  12:22 AM*
लाभ 12:22 AM* 01:57 AM*
उद्बेग 01:57 AM*  03:32 AM*
शुभ  03:32 AM* 05:07 AM*
अमृत 05:07 AM*  06:43 AM*
* अगला दिन

मेष राशि : सामान्यत आप काफी स्पष्ट सोच रखते हैं ,लेकिन आज आप अपनी निजी समस्याओं और अपनी असुरक्षाओं से घिरे होने के कारण स्पष्ट नही सोच पायेंगे ǀइसलिए आज का दिन किसी नए काम को हाथ में लेने या नयी साझेदारी के लिए उपयुक्त नही है ǀआपके आज के फैसले गलत हो सकते हैं ǀइसीलिए भविष्य के कार्यक्रमों की योजना आज बनाना सही नही है ǀ आज आराम करें

वृषभ राशि : आज आपके विचार उलझे और बिखरे हुए से हैं ǀआप एक साथ बहुत सारी बातों के बारे में सोच रहे हैं ǀ इसका परिणाम यह होगा की आज कोई भी काम पूरा नही कर पायेंगे ǀ ध्यान को केन्द्रित रखने की जरुरत है ǀ थोडा सा मानसिक अभ्यास करें और दूसरों से सलाह ना लें क्योंकि अलग-अलग सलाह से आप और भी उलझते जायेंगे

मिथुन राशि : आपकी निजी और कामकाजी जिन्दगी में कुछ बदलाव आने वाले हैं जिनसे आप असुरक्षित और चिंतित महसूस करेंगे ǀ लेकिन इसे अपने ऊपर हावी ना होने दें और संतुलन बनाये रखें ǀकोई आपसे बदला लेने की कोशिश में है,इससे स्थिति और भी खराब हो सकती है ǀ

कर्क राशि : यह समय दोस्तों के साथ हल्का –फुल्का समय गुजारने के लिए बहुत अच्छा है ǀकोई पार्टी करें या शाम को मस्ती के साथ गुजरें,आप पार्टी की जान बने रहेंगे ǀइस दौरान आप किसी ऐसे व्यक्ति से भी मिलेंगे जिसकी रुचियाँ आप जैसी होंगी और वो आप जैसे कार्यकलापों का आनंद लेगा ǀआपको अपनी क्षमता का अनुभव भी होगा

सिंह राशि : अपनी आँखें खुली रखें ,आज आपकी मुलाकात अपने सपनों के साथी से हो सकती है ǀप्रेम पाने की सम्भावना आज प्रबल है ǀ हालाँकि अलग से अंदाज के कारण उसे पहचानना मुश्किल हो सकता है ǀ आज आपको किसी अप्रत्याशित व्यक्ति से उपहार भी मिल सकता है ǀ कुल मिलकर आज का दिन आपके लिए घटनाओं से भरा रहेगा

कन्या राशि : आज का दिन भावनात्मक रहेगा ǀआपको अपने अंतरतम की भावनाओं और विचारों को व्यक्त करने की स्थति भी आ सकती है आप को इससे थोडा सा डर रहेगा क्योंकि आपने इससे पहले ऐसा कभी नही किया है ǀलेकिन अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको भावनात्मक संतुष्टि मिलेगी ǀआपका कोई करीबी भी आज भावनाओ में बहकर बात करेगा लेकिन आपको जमीन से जुड़े रहकर उपयुक्त प्रतिक्रिया देनी है
तुला राशि : आप पिछले कई दिन से बेचैन और नाखुश सा अनुभव कर रहें हैं लेकिन आज आपका रुख इस समस्या को और अधिक गंभीरता से लेने का है ǀ आपको यह जानना है कि इस समस्या की जड़ क्या है ,आज का दिन इस काम के लिए सबसे बेहतर है ǀ लम्बे समय से उपेक्षित कुछ कामो की योजना बनाने के लिए भी अच्छा दिन है
वृश्चिक राशि : आपका झुकाव आज कुछ हद तक आध्यात्मिकता की और रहेगा ǀआप किसी धार्मिक गतिविधि में शामिल हो सकते हैं या किसी तीर्थ की यात्रा कर सकते हैं ǀप्रेरणात्मक साहित्य पढ़ें या किसी महान नायक की जीवनी पढ़ें,हो सकता है कि इसमें से आपको अपने जीवन के लिए कुछ बहुत अच्छा हासिल हो जाए ǀ किसी गंभीर या कडवी स्थिति से बचने की कोशिश करना ही बेहतर रहेगा ǀ इसके स्थान पर दिमाग को शांत रखकर दिन बिताएं तो राहत महसूस होगी ǀ
धनु राशि : आपके सामने नए अवसर प्रस्तुत होने वाले हैं ǀ आप आज तक अपनी जिस प्रतिभा को केवल हॉबी मानते आये थे,उससे अपनी आजीविका कमा सकते हैं ǀ जीवन के हर क्षेत्र में नए बदलाव होंगे जो आपके जीवन को पूरी तरह बदलकर रख देंगे ǀ आप अपने जीवन से संतुष्ट अनुभव करेंगे ǀ

मकर राशि : किसी भी काम को तुरंत तैयार होकर शुरू करने से पहले गंभीरता से तर्क की कसौटी पर परख लेना ही ठीक होगा ǀआपके लिए कल्पनात्मक सा समय है ǀ इसीलिए रोमांस का आनंद लें ǀ रोमांस में कल्पना लाने से आपके लिए अच्छा होगा लेकिन अगर आप ऑफिस में भी यही करने की कोशिश करेंगे तो परिणाम अच्छे नही होंगे ǀ

कुम्भ राशि : आज आप किसी भी ,अच्छे-बुरे तरीके से अपना लक्ष्य पा लेने के मूड में हैं ǀ काफी समय तक हाशिये पर रहने के बाद आपको आज अपने ग्रहों की बदौलत काफी आत्मविश्वास का अनुभव होगा ǀ आप अपनी मानसिक प्रवृति के आधार पर फैसले ले सकते हैं,यकीन मानिए वे सही ही साबित होंगें ǀ

मीन राशि : आप आज किसी अपराजेय शक्तिपुंज के समान महसूस करेंगे और किसी भी विरोध पर आसानी से विजय हासिल कर लेंगे ǀआज का दिन उस काम को करने का बहुत अच्छा दिन है जो आप काफी समय से करने की कोशिश कर रहे थे क्योंकि आज आपको कोई नही रोक सकता ǀआज का दिन अपने सबसे महत्वपूर्ण काम करें,सफलता आपके कदम चूमेगी ǀ