Skip to main content

रंगमंच के लिये लंबा संघर्ष करने वाले वरिष्ठ रंगकर्मी ओम सोनी का निधन, कलाकार रंगमंच के आगे देंगे श्रद्धांजलि

RNE Bikaner.

बीकानेर में रवीन्द्र रंगमंच के लिए लंबा संघर्ष कर आखिरकार रंगमंच को मूर्तरूप दिलाने में सफल हुए वरिष्ठ रंगकर्मी ओम सोनी के निधन पर बीकानेर के रंगकर्मी अनूठी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। सोनी की शवयात्रा रविवार सुबह उनके निवास से रवाना होगी।


फोटो साभार रंगकर्मी रामसहाय हर्ष की फेसबुक पोस्ट से। हर्ष ने रंगकर्मी ओम सोनी के निधन पर उनके रंगकर्म के विविध पहलुओं को संजोकर यह कोलाज बनाया है।

रंगकर्मियों ने सोनी के परिजनों से अनुरोध किया है कि शवयात्रा को रंगमंच के आगे से ले जाएं और कुछ क्षणों के लिये यहां ठहराव दें। बीकानेर के रंगकर्मी इसी मंच के आगे उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करना चाहते हैं।

रंगकर्मियों के भावपूर्ण अनुरोध को स्वीकार करते हुए उनके पुत्र मयंक सोनी ने शवयात्रा के मार्ग में बदलाव करने और रंगमंच के आगे ठहराव के लिए सहमति दे दी है। रंगकर्मी अभिषेक आचार्य के मुताबिक, सुबह 11 बजे बीकानेर के रंगकर्मी रंगमंच के आगे एकत्रित होंगे और सोनी को बीकानेर ही नहीं समूचे रंगजगत के लिए दिये गए सबसे बड़े योगदान के लिए इसी मंच के आगे श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।