Skip to main content

सेवा फाउंडेशन ने वृद्ध आश्रम और दिव्यांग आश्रम में मनाया वैलेंटाइन डे

RNE Network

सेवा फाउंडेशन ने वैलेंटाइन डे को अनोखे अंदाज में मनाते हुए वृद्ध आश्रम और दिव्यांग आश्रम में जरूरतमंदों के साथ खुशियाँ साझा कीं। फाउंडेशन की टीम ने आश्रम के निवासियों को भोजन करवाया और उनके लिए आवश्यक सामग्री, जैसे किताबें, स्पेशल किट्स और खेल सामग्री वितरित की।

सेवा फाउंडेशन की कोषाध्यक्ष सिमरन भाटी ने कहा कि समाज में खुशियाँ पाने का हक़ सभी को है, और हमारा कर्तव्य है कि हम जरूरतमंदों के साथ भी इन खुशियों को साझा करें।

फाउंडेशन के अध्यक्ष सोहैल भाटी ने बताया कि ऐस एनालिटिक्स कंपनी ने अपने 12वें फाउंडेशन डे को विशेष बनाने के लिए सेवा फाउंडेशन के साथ मिलकर इस पहल को समर्थन दिया। कार्यक्रम के दौरान वितरित की गई सभी सामग्री ऐस एनालिटिक्स द्वारा उपलब्ध कराई गई।

इस अवसर पर अपर्णा, मंथन, फैजान, शुभम, अभिषेक, साहिल और ऐस एनालिटिक्स की पूरी टीम भी उपस्थित रही।