Movie prime

एसकेडीयू में स्पेस लैब का अवलोकन के साथ सात दिवसीय एनएसएस कैंप संपन्न

 
  • स्वयंसेवकों ने किया स्पेस लैब का अवलोकन
  • परिसर में माँ सरस्वती की विशेष आराधना की गई
आरएनई,हनुमानगढ़। श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के समापन पर विश्वविद्यालय प्रांगण में विद्या, बुद्धि व ज्ञान की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की साधना और प्रकृति-प्रेम को समर्पित पावन 'बसंत पंचमी' का कार्यक्रम एनएसएस इकाई एवं कॉमर्स एंड मैनेजमेंट फैकल्टी की ओर से आयोजित किया गया। एसकेडीयू में स्पेस लैब का अवलोकन के साथ सात दिवसीय एनएसएस कैंप संपन्नकॉमर्स एंड मैनेजमेंट फैकल्टी की प्रभारी डॉ. अर्चना तंवर ने बताया कि एमबीए स्टूडेंट्स ने मां शारदा के लिए विशेष रूप से डिजाइनर पीत वस्त्रों को तैयार किया। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. संजय मिश्रा, विधि संकाय प्रभारी डॉ. विक्रम मेहरा, प्रशासनिक अधिकारी संजीव शर्मा, एकाउंट्स से राजेश श्रीवास्तव सहित स्टूडेंट्स ने माँ शारदा की पूजा-अर्चना की। एसकेडीयू में स्पेस लैब का अवलोकन के साथ सात दिवसीय एनएसएस कैंप संपन्नदूसरे सत्र में स्वयंसेवकों ने गुड डे डिफेंस सैनिक स्कूल में श्रमदान किया और देश भर की किसी भी सैनिक स्कूल की पहली स्पेस लैब का अवलोकन किया। गुड डे डिफेंस सैनिक स्कूल के डायरेक्टर जनरल सेवानिवृत्त आईजी पुलिस गिरीश चावला ने स्पेस लैब के बारे में स्वयंसेवकों को बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों में अंतरिक्ष विज्ञान के बारे में वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करने के लिए इस लैब का निर्माण किया गया है। एसकेडीयू में स्पेस लैब का अवलोकन के साथ सात दिवसीय एनएसएस कैंप संपन्नइस लैब के माध्यम से स्कूली विद्यार्थियों को अंतरिक्ष विज्ञान के बारे में अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी जिससे हनुमानगढ़ जिले की वैज्ञानिक प्रतिभाएं उभर कर सामने आएँगी। इस अवसर पर प्रिंसिपल पंकज उप्पल, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी द्वय डॉ. रचना शर्मा एवं डॉ. नीरज दुबे, सदस्य डॉ. अर्पणा अरोड़ा एवं गुड डे डिफेंस सैनिक स्कूल के शिक्षक गण भी उपस्थित रहे। एसकेडीयू में स्पेस लैब का अवलोकन के साथ सात दिवसीय एनएसएस कैंप संपन्न