ईडी ने कथित शराब घोटाले में केजरीवाल को 7 वां समन भेजा
Feb 23, 2024, 11:30 IST
आरएनई, नेशनल ब्यूरो। दिल्ली सरकार के कथित आबकारी घोटाले में ईडी ने कल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सातवां समन भेजा। ईडी ने इस मामले में केजरीवाल को सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले ईडी छह समन भेजकर उन्हें तलब कर चुकी है, लेकिन वे एक बार भी ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए केजरीवाल ने हर बार समन को गैरकानूनी बताया।
ईडी का आरोप है कि केजरीवाल जान बूझकर समन की अनदेखी कर रहे हैं। जबकि आप नेताओं का आरोप है कि ईडी केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है ताकि वे लोकसभा चुनाव में प्रचार न कर सके।




