रात की बूंदाबांदी और सुबह की बारिश से कड़ाके की ठंड
Dec 23, 2024, 09:46 IST
- हवाओं ने सर्दी को बढ़ाया, गलन भी
गलन से हाल इतना बेहाल था कि लोग बिस्तर से बाहर भी नहीं निकले। सुबह 7.30 बजे तक भी सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ था। यहां तक कि अल सुबह अखबार पहुंचाने वाला हॉकर भी 7 बजे तक बारिश के कारण बाहर नहीं निकल सका।
आज भी रहेगी कड़ाके की ठंड सुबह की बारिश के बाद आज बीकानेर के ठंडा रहने की संभावना है। दिन में भी धूप की तेजी नहीं रहेगी। सर्द हवाएं ठिठुरन बनाये रखेगी।


