बाइक नंबर से हुई मृतक श्याम सुंदर पुरोहित की पहचान, परिजन पीबीएम पहुंचे
गोगागेट सर्किल पर बाइक सवार की दर्दनाक मौत, गुस्साये लोगों ने लगाया जाम
आरएनई, बीकानेर।
शुक्रवार देर रात गोगागेट सर्किल पर एक युवक की एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हो गई। ब्ल्यू टी-शर्ट और जीन्स वाले बाइक सवार का सिर इस कदर कुचल गया कि चेहरा तक पहचानना मुश्किल हो गया है। आस-पास भीड़ जमा हो गई और पुलिस भी मौके पर पहुंची है।
हालांकि जब तक लोगों की नजर पड़ी तब तक मौके से एक ट्रक तेजी से भगाकर ड्राइवर ले गया। ऐसे में कहा जा रहा है कि टर्बो ट्रक से ही युवक का सिर कुचला है। लोग इस कदर आक्रोशित हो गए कि शव को उठाने से ही मना कर दिया। एक्सीडेंट के लिए जिम्मेदार को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग उठा दी।
बड़ी मुश्किल से पुलिस ने खिदमतगार खादिम सोसायटी और असहाय सेवा संस्था के सेवादारों के सहयोग से एंबुलेंस में शव पीबीएम हॉस्पिटल पहुंचाय। इसके बाद भी गोगागेट सर्किल पर जाम लगा रहा और लोग देर रात तक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
मृतक की काफी देर तक पहचान नहीं हो पाई है। दुर्घटना में क्षतिग्रस्त उसकी बाइक आरजे-07, एसटी 1814 मौके पर पड़ी थी। तेजी से इसके फोटो शहर के सोशल मीडिया पर वायरल किये गए। बताया जाता है इस बाइक को कुछ लोगों ने पहचाना और परिजनों को सूचना दी। के आधार पर मृतक की पहचान के प्रयास किये गए। जानकारी मिली है कि मृतक का नाम श्यामसुंदर पुरोहित तथा पिता का नाम लक्ष्मणराम निवासी बीदासर बारी है।
आक्रोशित लोगों को खदेड़ने पुलिस ने डंडे बजाये :
भीड़ बढ़ने के साथ ही लोगों का गुस्सा भी बढ़ने लगा ऐसे में पुलिस ने आक्रोशित लोगों को खदेड़ने के लिए डंडे भी बजाये। इसके बाद लोगों का गुस्सा और ज्यादा बढ़ने लगा। एकबारगी पुलिस और आक्रोशित लोग आमने-सामने होते हुए लगे। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी मुकेश कुमार ने कहा, अभी शव की शिनाख्त करना और एक्सीडेंट से जुड़ी कार्रवाई करना हमारी प्राथमिकता है।
मौके से लेकर हॉस्पिटल तक शव को पहुंचाने में खिदमतगार खादिम सोसायटी, असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत, ताहिर हुसैन, नसीम, जाकिर आदि शामिल रहे।