Skip to main content

BIKANER में सीवरलाइन : शहर में सौ से ज्यादा गड्ढे, निगम के एसई ललित ओझा ने कंपनी के अधिकारियों को दी हिदायतें

  • 255 करोड़ से हो रहा बीकानेर सीवरेज का काम
  • बड़ी समस्या का होगा समाधान, बारिश में हो सकता है व्यवधान
  • प्रेमजी प्वाइंट से खुदाई शुरू करने से पहले बाकी गड्ढे बंद करने का निर्देश

RNE, BIKANER .

हालांकि बीकानेर में अभी 10 दिनों से हीटवेव चल रही है और लोग झुलसाने वाली गर्मी से परेशान है लेकिन गर्मी के इस भीषण दौर में भी चिंता आने वाली बारिश की भी होने लगी है। खासतौर पर बीकानेर शहर में सीवरलाइन के काम चलते जगह-जगह बने गहरे गड्ढों से दुर्घटनाओं की आशंका सता रही है। यह आशंका गुरूवार को बीकानेर नगर निगम के अधीक्षण अभियंता (एसई) ललित ओझा के मौका निरीक्षण में भी सामने आई।

मामला यह है :

बीकानेर में लगभग 255 करोड़ की लागत से शहर के बचे हुए हिस्से में नई सीवर लाइन डालने, पुरानी खराब बदलने और दुरूस्त करने का काम चल रहा है। यह काम सितंबर 2025 तक पूरा होने का अनुमान है। शहर के अलग-अलग हिस्सों में एक साथ काम शुरू होने से लगभग पूरे शहर में गहरे गड्ढ़े हो गए हैं।

तंग गलियों, चौक-मोहल्लों के गड्ढों की तो हालत यह है कि यहां सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त भी नहीं हो सकते। ऐसे में हर वक्त दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। मोटे अनुमान के मुताबिक लगभग 100 से अधिक स्थानों पर गड्ढो बने हुए हैं और कई रास्ते इस वजह से बंद भी किये गए हैं।

आज यह हुआ :

नगर निगम के एसई ललित ओझा अधिकारियों के साथ सीवरलाइन के काम का मुआयना करने पहुंचे। सीवरलाइन का काम कर रही कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर समीर सिंघवी के साथ ही निगम के एक्सईएन पवन बंसल, एईएन संजय ठोलिया, जेईएन रमेश चौधरी आदि साथ रहे। ओझा ने इस बात पर चिंता जताई कि शहर में एक साथ कई जगह बड़े और गहरे गड्ढे खोद दिये गए हैं। आने वाले 15-20 दिनों में बारिश का अनुमान है। ऐसे में समय रहते गड्ढे बंद करें।

कलेक्ट्रेट में काम देखा, प्रेमजी प्वाइंट पर शुरू होगा :

कलेक्ट्रेट में चल रहा सीवरेज का काम देखने के साथ ही ललित ओझा ने अधिकारियों के साथ इसकी गुणवत्ता, गहराई आदि पर भी चर्चा की। कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि जल्दी ही प्रेमजी प्वाइंट से पंपिंग स्टेशन तक की लाइन डालने का काम शुरू कर रहे हैं। ओझा ने सुझाव दिया, पहले आगे के गड्ढे बंद करके यानी काम पूरा करके वहां शुरू करें।

जानिये क्या बोले निगम के एसई ओझा :

आज काम देखा है। यह सही है कि शहर में जगह-जगह गड्ढे हैं लेकिन काम ठीक गति से चल रहा है। उन्हें हिदायत दी है कि एक जगह काम पूरा होते ही गड्ढ़े पाट दें। ऐसा नहीं हुआ बारिश में इन गड्ढों में पानी भरने से लाइन में मिट्टी जा सकती है और काम का काफी हर्ज होगा। इसके साथ ही अनहोनी की आशंका भी रहती है।