पूर्व पार्षद आदर्श शर्मा ने सीवरलाइन डालने वाली कंपनी के खिलाफ दिया था परिवाद
RNE, Bikaner.
जो काम बार-बार शिकायतों, प्रदर्शन और अधिकारियों से लेकर नेताओं तक की मिन्नतों के बाद नहीं हुआ वह पुलिस के डंडे से होने लगा है। काम है सीवरलाइन निर्माण में कोताही सुधारने और जगह-जगह छोड़े गये गड्ढे पाटने का। हालांकि मूल रूप से यह पुलिस का काम नहीं है लेकिन परिवाद दर्ज होने के बाद पुलिस को इस पर कार्रवाई करनी ही होती है। पुलिस की कार्रवाई या पूछताछ शुरू होने के बाद कंपनी को काम भी करना ही पड़ता। बस, इसी तरीके का उपयोग किया पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी आदर्श शर्मा ने।
दरअसल शर्मा ने पवनपुरी, सादुल कॉलोनी, सादुलगंज, पब्लिक पार्क सहित जगह-जगह सीवरलाइन के गड्ढों और गलत तरीके से किये गये काम को लेकर कई जगह अपनी बात रखी। नगर निगम, कलेक्टर, कंपनी के अधिकारियों से लेकर अभियंताओं तक को कहा लेकिन कहीं से राहत नहीं मिली।
ऐसे में आदर्श शर्मा ने नियमों को खंगालकर एक परिवाद पुलिस में दर्ज करवाया। हालांकि परिवाद के बाद कुछ वक्त तो लगा लेकिन पुलिस को अपने पास दर्ज हुए परिवाद की पेंडेंसी दूर करने के लिए कंपनी के अधिकारियों से पूछताछ करनी ही थी। यह शुरू हुई तो कंपनी के प्रतिनिधि चौंके और रातोंरात काम शुरू कर दिया। बीती रात भी देर तक अलग-अलग इलाकों में सीवरलाइन डालते वक्त रखी गई खामियां दूर करते श्रमिक नजर आए।