Skip to main content

शाहरुख का बंगला ‘ मन्नत ‘ रिनोवेशन से पहले ही विवाद में आया, सामाजिक कार्यकर्ता ने इसको लेकर शिकायत दर्ज की

RNE Network

फिल्म अभिनेता शाहरुख खान का बंगला ‘ मन्नत ‘ विवाद में आ गया है। शाहरुख ने इसे रिनोवेट करने का काम आरम्भ किया था मगर रिनोवेशन होने से पहले ही यह बंगला विवाद में आ गया है और इसकी शिकायत दर्ज हो गई है।शाहरुख के बंगले मन्नत में दो फ्लोर्स और बनाये जाने को लेकर शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने महाराष्ट्र कोस्टल मैनेजमेंट ऑथरिटी से परमिशन ले ली है। जबकि सामाजिक कार्यकर्ता संतोष दौडकर ने यह कहते हुए राष्ट्रीय हरित अधिकरण ( एनजीटी ) से हस्तक्षेप का आग्रह किया है कि यह ग्रेड – 3 विरासत संरचना है।