शर्मनाक : सामूहिक कुकर्म से पीड़ित तीसरी कक्षा का छात्र नग्न, लहूलुहान घर पहुंचा
Oct 21, 2024, 17:46 IST
- हैरानी : स्कूल में घटना के बाद प्रशासन ने कार्यवाही नहीं की, उलटे बालक को लहूलुहान हालत में नग्न अवस्था में घर भेजा
आरोप है कि उसके शोर मचाने पर स्कूल प्रशासन का कोई भी व्यक्ति घटनास्थल पर नहीं आया। जब उसके भाई ने स्कूल शिक्षक से शिकायत की, लेकिन स्कूल प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। बल्कि बालक को गम्भीर हालत में नग्न अवस्था में ही घर भेज दिया।

