Movie prime

भतीजे अजीत पंवार की एनसीपी को ' घड़ी ' चिन्ह दिया

 
आरएनई, नेशनल ब्यूरो।  चुनाव आयोग ने शरद पंवार की एनसीपी को नया चुनाव चिन्ह दे दिया है। पंवार की पार्टी को ' तुरहा बजाता व्यक्ति ' चुनाव चिन्ह दिया गया है। चुनाव आयोग ने कुछ दिन पहले ही उनके भतीजे अजीत पंवार की एनसीपी को असली एनसीपी मानते हुए एलॉट चुनाव चिन्ह ' घड़ी ' दे दिया था। भतीजे अजीत पंवार की एनसीपी को ' घड़ी ' चिन्ह दियाहालांकि पंवार चुनाव आयोग के फैसले को चुनोती देते हुए सुप्रीम कोर्ट जा चुके हैं। जहां मामला चल रहा है। कुछ अर्से पहले शरद पंवार के भतीजे अजीत पंवार कुछ विधायकों को लेकर अलग हो गये थे। उनके साथ अधिक विधायक गये थे, इसलिए उनको ही असली एनसीपी माना और चुनाव चिन्ह घड़ी दिया था। भतीजे अजीत पंवार की एनसीपी को ' घड़ी ' चिन्ह दिया भतीजे अजीत पंवार की एनसीपी को ' घड़ी ' चिन्ह दिया भतीजे अजीत पंवार की एनसीपी को ' घड़ी ' चिन्ह दिया