Skip to main content

शरद पूर्णिमा : पूनरासर में खास पूजन, दक्ष का शरद संगत

RNE Bikaner.

शरद पूर्णिमा के मौके पर बीकानेर में जगह-जगह खास आयोजन होंगे। नागरी भंडार में जहां काव्य त्रिवेणी बहेगी वहीं पूनरासर धाम में विशेष पूजन की साथ खीर प्रसाद वितरण होगा। प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में इस बार भी ऐसी औषधीय खीर का वितरण होगा जिससे अस्थमा सहित कई बीमारियों का इलाज होता है।

नागरी भंडार में ये आयोजन : 

श्री जुबिली नागरी भण्डार में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर पूर्णिमा की शीतल चांदनी के साथ काव्य धारा का आयोजन होगा। श्री जुबिली नागरी भण्डार के मंत्री नंदकिशोर सोलंकी ने बताया कि नागरी भण्डार पाठक मंच और फन वर्ल्ड वाटर पार्क, नाल के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार की संध्या सरस्वती माता के मंदिर की छत पर शरद पूर्णिमा की शीतल चांदनी में इस महोत्सव का आयोजन होगा।

इस अवसर पर हिंदी, उर्दू और राजस्थानी के रचनाकार अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देंगे। सोलंकी ने बताया कि बुधवार की संध्या 07 बजे से आरम्भ होने वाले त्रैभाषिक काव्य समागम के साथ ही शरद पूर्णिमा की चांदनी में तैयार किये गये विशेष अमृत प्रसादम का वितरण भी किया जायेगा। इसके लिए बनाई कमेटी में कमल रंगा, ज़ाकिर अदीब, बुनियाद ज़हीन, संजय पुरोहित, कासिम बीकानेरी, गंगाबिशन बिश्नोई, गोपाल महाराज, छगन जी को शामिल किया गया है।

प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र 

गंगाशहर स्थित राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में इस बार भी दमा एवं श्वास रोगियों के लिए औषधियुक्त खीर का वितरण होगा। मंत्री बनवारी लाल शर्मा के मुताबिक, पिछले 50 वर्षों से यहां शरद पूर्णिमा के मौके पर औषधियुक्त खीर का वितरण होता है। केन्द्र की चिकित्सक डॉ.वत्सला गुप्ता का कहना है, दमा एवं श्वसन रोगियों के लिए खीर वितरण की परंपरा का निर्वहन लगातार हो रहा है। रोगियों को 17 अक्टूबर सुबह 08 बजे से पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर खीर मिलेगी।

पूनरासर में केशरीनंदन सेवा समिति का खास आयोजन : 

बीकानेर के केशरीनंदन सेवा समिति इस बार भी पूनरासर हनुमान धाम में शरद पूर्णिमा के मौके पर विशेष पूजन के साथ 07 क्विंटल खीर का वितरण करेगी। समिति के नवल किशोर आचार्य के मुताबिक 16-17 अक्टूबर की रात खीर प्रसादी का आयोजन रखा गया है।

दक्ष की शरद-संगत :

दक्ष सिक्योरिटीज, शिवशक्ति साधना पीठ और एकलव्य आर्चरी एकेडमी की ओर से शरद-संगत के नाम से सुर-सरिता बहेगी। आयोजक शशांक शेखर जोशी के मुताबिक कार्यक्रम ब्रह्म बगीचा में होगा।