रणवीर सिंह की फिल्म ' डॉन 3 ' से जुड़ी शरवरी वाघ, इसके अलावा शरवरी जल्द ही फिल्म ' अल्फा ' में भी नजर आएगी
Apr 18, 2025, 10:48 IST
RNE Network. फरहान अख्तर की सुपरहिट फेंचाइज ' डॉन ' की तीसरी किश्त ' डॉन 3 ' का ऐलान हुआ है, तबसे यह लगातार किसी न किसी कारण चर्चा में ही है।
इस फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। अब फिल्म में शरवरी वाघ की एंट्री हो चुकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार ' डॉन 3 ' की स्टार कास्ट में अब शरवरी शामिल हो गई है। फिल्म में अहम भूमिका निभाने के लिए मेकर्स ने उनसे संपर्क किया था और कहानी सुनने के बाद एक्ट्रेस ने तुरंत इसके लिए हामी भर दी।
शरवरी भी इतनी बड़ी फ्रेंचाइज का हिस्सा बनकर काफी उत्साहित है। इस साल के अंत तक ' डॉन 3 ' की शूटिंग शुरू हो सकती है। ' डॉन ' फ्रेंचाइज की पहली फिल्म 2006 में आई थी। 38 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। ' डॉन 2 ' 2011 में आई और इसने 203 करोड़ से ज्यादा कमाये। इसके अलावा शरवरी जल्द ही फिल्म ' अल्फा ' में भी नजर आएगी।



