डिप्टी सीएम शिवकुमार का दावा कांग्रेस सरकार के खिलाफ अघोरियों से करवाया जा रहा अनुष्ठान
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
कर्नाटक में काला जादू व टोने से राजनीति को प्रभावित करने की बातें लगातार चलती रही है। पहले जेडीएस की सरकार ने भी आरोप लगाया था कि उनकी सरकार गिराने के लिए विपक्ष काले जादू का उपयोग कर रहा है। ताजा आरोप कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने लगाया है।
कर्नाटक डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दावा किया है कि सिद्धारमैया सरकार को गिराने के लिए केरल से साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया व राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ केरल के एक मंदिर में ‘ शत्रु भैरवी यज्ञ ‘ नामक अनुष्ठान किया जा रहा है। डीके ने किसी का नाम उजागर किये बिना आरोप लगाया कि कर्नाटक के कुछ नेता ये काम करा रहे हैं।
उनका कहना है कि इसके लिए अघोरियों की मदद ली जा रही है। ये पूछे जाने पर कि क्या भाजपा या जेडीएस के लोग ऐसा कर रहे हैं, डीके ने कहा कि मैं जानता हूं कि यह कौन कर रहा है। राजराजेश्वरी मंदिर के निकट जाकर देखिए, आपको पता चल जायेगा।