Movie prime

दिल्ली में आप को झटका, स्पीकर गोयल ने राजनीति से सन्यास लिया

 
RNE Network दिल्ली विधानसभा के अगले साल चुनाव है और उससे पहले राजनीतिक दलों में भारी उथल पुथल हो रही है। कल आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा। दिल्ली विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल ने अचानक राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा कर दी। दिल्ली में आप को झटका, स्पीकर गोयल ने राजनीति से सन्यास लियाइससे पहले दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद छोड़ भाजपा की सदस्य्ता ली थी। कईयों का आप में और कईयों का भाजपा में आना जाना लगा हुआ है। इन गतिविधियों से लगता है कि आने वाले दिनों में दिल्ली के कई नेता पाला बदलेंगे। विधानसभा चुनाव के लिए नये समीकरण बनते जा रहे हैं। फिलहाल कल स्पीकर ने सन्यास लेकर आप को झटका दिया है। दिल्ली में आप को झटका, स्पीकर गोयल ने राजनीति से सन्यास लिया दिल्ली में आप को झटका, स्पीकर गोयल ने राजनीति से सन्यास लिया दिल्ली में आप को झटका, स्पीकर गोयल ने राजनीति से सन्यास लिया दिल्ली में आप को झटका, स्पीकर गोयल ने राजनीति से सन्यास लिया दिल्ली में आप को झटका, स्पीकर गोयल ने राजनीति से सन्यास लिया