रुझान राजस्थान : हनुमान बेनीवाल की पत्नी, किरोड़ीलाल मीणा का भाई, बृजेन्द्र ओला का बेटा पीछे चल रहे, झुंझनूं में गुढ़ा दे रहे टक्कर
- रुझान राजस्थान : हनुमान बेनीवाल की पत्नी, किरोड़ीलाल मीणा का भाई, बृजेन्द्र ओला का बेटा पीछे चल रहे, झुंझनूं में गुढ़ा दे रहे टक्कर
RNE Rajasthan.
राजस्थान में 07 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के चौंकाने वाले रुझान आ रहे है। यहां भारत आदिवासी पार्टी (BAP) जहां सलूंबर और चौरासी दो सीटों पर बढ़त लेती दिख रही है वहीं खींवसर में हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल पीछे चल रही है। इसी तरह दौसा में मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के भाई जगमोहन पिछड़ते दिख रहे हैं। चौंकाने वाली एक बात यह है कि झुंझनूं में तीसरे राउंड में BJP के राजेंद्र भांबू, निर्दलीय राजेन्द्र गुढ़ा में टक्कर नजर आ रही है।
यहां बीजेपी प्रत्याशी महज 696 वोट से आगे हैं। सांसद बृजेन्द्र ओला के बेटे कांग्रेस के अमित ओला तीसरे स्थान पर चल रहे हैं।
जानिये किस सीट पर क्या स्थिति :
- चौरासी : BAP के अनिल कटारा BJP के कारीलाल से 6211 वोट से आगे
- दौसा : 03 राउंड में कांग्रेस के दीनदयाल BJP के जगमोहन से 1885 वोट आगे
- देवली-उनियारा : 02 राउंड में BJP के राजेन्द्र गुर्जर 7302 वोट से आगे दूसरे नंबर पर कांग्रेस के कस्तूरचंद, नरेश मीणा तीसरे स्थान पर
- झुंझनूं : तीसरे राउंड में BJP के राजेंद्र भांबू, निर्दलीय राजेन्द्र गुढ़ा से 696 वोट आगे, कांग्रेस के अमित ओला तीसरे स्थान पर
- खींवसर : तीसरे राउंड में BJP के रेवंतराम डांगा RLP की कनिका बेनीवाल से 4451 वोट आगे। कांग्रेस की रतन चौधरी तीसरे स्थान पर।
- रामगढ़ : 02 राउंड में कांग्रेस के आर्यन जुबेर खान 1774 वोट से BJP के सुखवन्त सिंह से आगे।
- सलूंबर : 02 राउंड में BAP के जितेश कटारा BJP की शांता अमृता मीणा से 5647 वोट से आगे।