SHRI DUNGARGAH : पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज
Apr 3, 2024, 11:54 IST
RNE, BIKANER . ट्रक की दोहरी छत बनाकर मवेशियों को ठूंस ठूंस कर भरा हुआ ट्रक पुलिस ने जब्त किया है। श्री डूंगरगढ़ पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कितासर नाके पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रक को पकड़ा जिसमें 194 भेड़ बकरियों को ठूस ठूस कर भरा गया था।
ट्रक मे डबल स्टोरी बनाकर चालक ने भेड़ बकरियां भरी हुई थी। चालक ने बकरियों को बीदासर मंडी से खरीदकर कर अमृतसर मंडी में बेचने के लिए ले जाने की बात कबूल की है। पुलिस ने ट्रक चालक मुस्ताक खान पुत्र गुलाब खान मिरासी निवासी रणवा की ढाणी, खारा दुधवा, चुरू को गिरफ्तार कर पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।



